Deputy Chief Minister Rajendra Shukla established Brahmadhwaj in Harda | हरदा में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने की ब्रह्मध्वज की स्थापना: शिव मंदिर में की पूजा-अर्चना; कुपोषित बच्चों को सुपोषण किट बांटे – Harda News

उप मुख्यमंत्री डॉ. शुक्ल ने ब्रह्मध्वज की स्थापना की।
मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल ने रविवार को हरदा का दौरा किया। उन्होंने कृषि उपज मंडी प्रांगण में विक्रमोत्सव के अंतर्गत ब्रह्म ध्वज की स्थापना की। इस दौरान उन्होंने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों का शुभारंभ किया और अलग-अलग विकास कार्यों
.
शिव मंदिर में पूजा और सुपोषण किट का वितरण
उप मुख्यमंत्री डॉ. शुक्ल ने स्थानीय शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की और प्रदेश की महिलाओं एवं बच्चों के पोषण सुधार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई सुपोषण किट का वितरण किया। ये किट कम वजन वाले बच्चों को प्रदान की गईं।
हरदा जिले में मातृ मृत्यु दर कम करने के उद्देश्य से स्वास्थ्य विभाग ने एक नई पहल की शुरुआत की। इस अवसर पर जागरूकता एवं स्वास्थ्य परीक्षण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह वाहन ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी और चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराएगा।
ब्राह्मण समाज उप मुख्यमंत्री डॉ. राजेंद्र शुक्ल का सम्मान किया।
ब्राह्मण समाज ने किया सम्मान
कार्यक्रम के दौरान स्थानीय ब्राह्मण समाज ने उप मुख्यमंत्री डॉ. शुक्ल का सम्मान किया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर के दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और पूर्व मंत्री कमल पटेल उपस्थित थे। जिला पंचायत अध्यक्ष गजेंद्र शाह, उपाध्यक्ष दर्शन सिंह गहलोत, नगर पालिका अध्यक्ष भारती राजू कमेडिया और उपाध्यक्ष अंशुल गोयल भी मौजूद रहे। प्रशासनिक अधिकारियों में कलेक्टर आदित्य सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे, जिला भाजपा अध्यक्ष राजेश वर्मा और पूर्व विधायक संजय शाह सहित अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. आर के दोगने, टिमरनी विधायक अभिजीत शाह और पूर्व मंत्री कमल पटेल समेत कई नेता मौजूद रहे।
Source link