Bullion traders cheated of Rs 7.5 lakh in Satna | सतना में सराफा व्यापारियों से 7.5 लाख की ठगी: जबलपुर से महिला और युवक गिरफ्तार; नकली गहनों के बदले असली सोना ले गए थे – Satna News

जबलपुर क्राइम ब्रांच ने रांझी इलाके से एक महिला (55) और युवक (28) को गिरफ्तार किया है। दोनों ने सतना के पांच सराफा व्यापारियों को साढ़े सात लाख रुपए की चपट लगाई थी। आरोपी खुद को रेल अधिकारी की पत्नी और बेटा बताते थे।
.
आरोपियों ने 27 मार्च को एक काली स्कॉर्पियो (UP 13 BH 0002) से सतना के व्यापारियों के पास पहुंचकर ठगी की थी। संस्कार आर्नामेंट के मालिक जनार्दन सोनी से 18 ग्राम की दो चूड़ियों के बदले 12.650 ग्राम की सोने की चेन ली। जब चूड़ियों की जांच कराई तो उनमें सिर्फ 25 प्रतिशत सोना निकला।
इसी तरह आरती ज्वेलर्स के मालिक अंकित सोनी को भी एक तोले की चूड़ियों के बदले इतने ही वजन के गहने देकर ठगा। इनमें भी मात्र 35 प्रतिशत सोना पाया गया। आरोपियों ने तीन अन्य व्यापारियों को भी इसी तरह ठगा।
सतना कोतवाली पुलिस तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की तलाश कर रही थी। पुलिस को जबलपुर की तरफ भागने की आशंका थी, इसलिए कटनी और जबलपुर पुलिस से संपर्क किया गया था। जबलपुर में भी इन आरोपियों ने कुछ व्यापारियों को ठगा था। सतना कोतवाली की टीम पूछताछ के लिए जबलपुर पहुंच गई है।
Source link