ऑस्ट्रेलिया: करोड़ों खर्च करने के आरोपी युवक को 18 महीने की सजा, जानें क्या है मामला

हाइलाइट्स
ऑस्ट्रेलिया के युवक को कोर्ट ने सुनाई 18 महीने की जेल
खाते में गलती से जमा धन को खर्च करने का था आरोप
युवक ने मेकअप, डिजाइनर कपड़े और गोल्ड खरीदा
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया से एक अजब-गजब मामला सामने आया है. इसमें एक युवक अब्देल घाडिया (24) को किसी और के धन को खर्च करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. साल भर मुकदमा चलने के बाद अब उसे 18 महीने की जेल हो गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अब्देल घाडिया, रैपर बनना चाहता था और उसे म्यूजिक में करियर बनाना था. एक दिन अब्देल के बैंक खाते में 4.2 करोड़ रुपए आ गए तो उसने इस धन को खर्च करना शुरू कर दिया. यह धन इंस्टाग्राम न्यूट्रिशनिस्ट तारा थॉर्न और उनके पति कोरी ने गलती से अब्देल के खाते में जमा करा दिया था. वे सिडनी में घर खरीदने के लिए अपने ब्रोकर को रकम भेजना चाहते थे.
9Now की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया में एक गलती से युवक अब्देल के खाते में 420,000 पाउंड स्टर्लिंग ( 4.2 करोड़ रुपए) जमा हो गए थे. यह रकम ब्रोकर एडम मैग्रो के अकाउंट में जमा होनी थी. तारा थॉर्न और उनके पति कोरी सिडनी के समुद्र तट पर एक घर खरीदना चाहते थे. रिपोर्ट के अनुसार दंपति की ईमेल आईडी हैक कर ली गई थी और उनसे धन ट्रांसफर करने को कहा गया था. यह घटना बीते साल हुई थी. पुलिस ने घाडिया को दंपति के धन को खर्च करने के आरोप में गिरफ्तार किया था. उसे धन की सूचना नहीं देने का भी आरोपी पाया गया. हालांकि उसे धन ट्रांसफर में किसी भी प्रकार संलिप्तता से इनकार किया.
सोकर उठा तो देखा अकाउंट में करोड़ों रुपए आ गए हैं
घाडिया ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि एक दिन जब वह सोकर उठा, तो उसने अकाउंट में धन देखा. वह अपने प्रिय को गोल्ड देना चाहता था, इसलिए धन खर्च किया. सिडनी स्थित डेली टेलीग्राफ के अनुसार, उसने पुलिस को बताया कि अपने अकाउंट के धन को खर्च करना अपराध है, ऐसा उसने कभी सोचा नहीं था. इस मामले में आरोपी बनने वाला वह एकमात्र व्यक्ति है, जहां दंपति ने अपने जीवन भर की कमाई को खो दिया है. इस मामले में कोर्ट ने कहा कि अब्देल घाडिया की कम उम्र और अपराध की जानकारी न होने का बहाना कारगर नहीं है. खबर में बताया गया है कि सजा में कहा गया है कि पहले 10 महीनों तक उसे पैरोल नहीं दी जा सकेगी. इधर पुलिस का कहना है कि अब्देल ने सभी सवालों के जवाब नहीं दिए हैं, उसने यह भी नहीं बताया कि उसने गोल्ड किसे और कब दिया ? गौरतलब है कि अब्देल से पुलिस गोल्ड बरामद नहीं करा पाई.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Bank account
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 22:26 IST
Source link