देश/विदेश

गोवा में AAP के खिलाफ 12 तो तृणमूल कांग्रेस के खिलाफ दर्ज हुई एक FIR, जानें क्या है मामला

पणजी. गोवा में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) नई मुसीबत में घिरती दिख रही है. यहां आप के खिलाफ 12, जबकि टीएमसी के खिलाफ एक FIR दर्ज की गई हैं. ये सभी 13 प्राथमिकियां फरवरी 2022 में हुए गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान सरकारी संपत्तियों और सार्वजनिक स्थानों पर राजनीतिक बैनर और होर्डिंग प्रदर्शित करने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गई हैं.

दरअसल राजनीतिक दलों द्वारा सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने शिकायत की थी. इसमें बताया गया था कि राजनीतिक दलों ने सरकारी संपत्ति, विशेष रूप से राष्ट्रीय राजमार्गों और अन्य सड़कों के ऊंचे हिस्सों में वाहनों के अंडरपास के पिलरों और दीवारों को खराब कर दिया था.

ये भी पढ़ें- नए साल से केजरीवाल सरकार दिल्लीवालों को देगी बड़ा तोहफा, 450 तरह के मेडिकल टेस्ट होंगे मुफ्त

पीडब्ल्यूडी विभाग की इस शिकायत पर पणजी, मापुसा, पेरनेम और कोलवाले पुलिस स्टेशनों में आम आदमी पार्टी और टीएमसी के खिलाफ ये एफआईआर दर्ज की गई हैं.

इससे पहले गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा था कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति पर पोस्टर चिपकाना अधिकारियों के साथ-साथ गोवा की सुंदरता की घोर अवहेलना है. सीएम सावंत ने अधिकारियों से इस तरह की हरकतों खतरे से सख्ती के साथ निपटने के लिए भी कहा था.

Tags: AAP, Goa news, TMC


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!