Offer banners put up at liquor shops | भिंड में शराब की दुकानों पर 50 फीसदी की छूट: एक पर एक फ्री के ऑफर; आबकारी विभाग ने कहा- हमें जानकारी नहीं – Bhind News

शराब की दुकानों पर लगे ऑफर के बैनर।
भिंड जिले में 30 मार्च को शराब की दुकानों पर भारी छूट दी गई, जिससे शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। दुकानदारों ने “एक के साथ एक फ्री” का ऑफर दिया, जिसके बैनर भी दुकानों पर लगाए गए थे। यह ऑफर 31 मार्च तक स्टॉक खत्म करने के उद्देश्य से दिया जा र
.
97 दुकानों पर भारी छूट, डिस्काउंट बैनर लगे
भिंड जिले में कुल 97 शराब की दुकानें हैं। 31 मार्च के बाद ये दुकानें नए मालिकों को सौंप दी जाएंगी, क्योंकि पिछले साल नीलामी में जो दुकानदार चुने गए थे, वे अपना स्टॉक खत्म करने के लिए शराब पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं।
100 रुपए में तीन क्वार्टर
भिंड जिला मुख्यालय से लेकर छोटे-बड़े कस्बों तक “एक के साथ एक फ्री” और 50% तक की छूट के बैनर दुकानों पर नजर आए। दुकानदारों के अनुसार, 100 रुपए में मसाला क्वार्टर के दो और प्लेन के तीन क्वार्टर दिए जा रहे हैं। वहीं, ब्रांडेड शराब पर भी 50% तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।
शराब की दुकान पर खरीदारी करते हुए लोग।
कम कीमत में शराब खरीद रहे लोग
शराब खरीदने वाले लोग इस ऑफर का पूरा फायदा उठा रहे हैं। हर साल मार्च के आखिरी दो दिनों में इस तरह के ऑफर मिलते हैं, और लोग सस्ते दामों में शराब खरीदकर स्टॉक कर लेते हैं। एक ग्राहक छोटे सिंह ने कहा कि हम हर साल इस ऑफर का इंतजार करते हैं, क्योंकि इस दौरान सस्ते दामों पर अच्छी मात्रा में शराब खरीद सकते हैं।
आबकारी विभाग ने कहा- हमें जानकारी नहीं
इस मामले में जिला आबकारी अधिकारी महेश गौर ने कहा कि उन्हें इस ऑफर की कोई जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी शराब दुकानों की नीलामी प्रक्रिया में व्यस्त हैं। अब तक 97 में से 86 दुकानों के टेंडर पूरे हो चुके हैं, जबकि लहार समूह की 11 दुकानों की प्रक्रिया अभी बाकी है।
Source link