मध्यप्रदेश

Ndian Railway Special Trains From Indore To Delhi And Patna Route Check Schedule And Fare Details – Amar Ujala Hindi News Live

पश्चिम रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए ग्रीष्मकाल के दो माह में इंदौर से हजरत निजामुद्दीन और पटना के लिए दो स्पेशन ट्रेन का संचालन शुरू करेगा। दोनो स्पेशल ट्रेनो की बुकिंग भी रेल विभाग ने शुरू कर दी है। दोनो ट्रेने सप्ताह में दो दिन चलेगी।

इंदौर से सप्ताह में दो दिन शाम पांच बजे इंदौर-हजरत निजामुद्दीन सुपरफास्ट स्पेशल  ट्रेन संख्या 09309 शुक्रवार और रविवार को चलेगी। जो दूसरे दिन सुबह पांच बजे हजरत निजामुद्दीन पहुंचेगी। इसका संचालन 4 अप्रैल से शुरू होगा, 29 जून तक चलेगी।

यह खबर भी पढ़ें: इंदौर में गुड़ी पड़वा की धूम, शंखनाद के बीच सूर्य को अर्घ्य देकर लोगों ने मनाया हिन्दू नववर्ष

इसी तरह हजरत निजामुद्दीन से 09310 ट्रेन हर रविवार और सोमवार को सुबह 8.20 बजे चलेगी और रात को 9 बजे इंदौर पहुंचेगी। इस ट्रेन का स्टाॅपेज नागदा, उज्जैन और देवास भी रहेगा। यह ट्रेन हजरत निजामुद्दीन से 5 अप्रैल,से 30 जून  तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में देवास, उज्जैन, नागदा, शामगढ़, रामगंज मंडी, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, भरतपुर और मथुरा स्टेशनों पर रुकेगी।

इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर और जनरल सेकंड क्लास कोच होंगे। इसी तरह महू से पटना के लिए ट्रेन संख्या 09343/09344 हर गुरुवार को शाम साढ़े छह बजे महू से जाएगी और अगले दिन शुक्रवार को शाम साढ़े छह बजे पटना पहुंचेगी। इस ट्रेन का इंदौर(19.05/19.15)बजे, फतेहाबाद(20.08/20.10)बजे, उज्जैन(20.45/20.55) बजे एवं मक्सी(21.25/21.27) बजे प्रति गुरूवार को आगमन/प्रस्थान होगा।यह ट्रेन महू से 3 अप्रैल से 26 जून तक चलेगी।

महू -पटना स्पेशल (साप्ताहिक) :ट्रेन संख्या 09343 महू- पटना स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को शाम 5.30 बजे महू से से प्रस्थान करेगी और अगले दिन शुक्रवार को शाम 5.30 बजे पटना पहुंचेगी। इसी तरह, ट्रेन संख्या 09344 पटना से रात 8.20 बजे रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को रात11.20 बजे महू पहुंचेगी। इस ट्रेन का मक्सी(19.00/19.02), उज्जैन(20.35/20.40) फतेहाबाद(21.10/21.12) एवं इंदौर (22.10/22.15) बजे प्रति शनिवार को आगमन/प्रस्थान होगा। यह ट्रेन पटना से 04 अप्रैल से 27 जून तक चलेगी। यह ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, फतेहाबाद चंद्रावतीगंज, उज्जैन, मक्सी, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, बीना, सागर, दमोह, कटनी मुड़वारा, सतना, मानिकपुर, प्रयागराज, मिर्ज़ापुर, पं. दीन दयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा और दानापुर स्टेशनों पर रुकेगी। इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, थर्ड एसी इकोनॉमी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!