Crore Surya Poojasana in Raisen on Vikramotsav-2025 | विक्रमोत्सव-2025 पर रायसेन में कोटि सूर्योपासना: राज्यमंत्री बोले- प्राचीन भारत में ऋषि-मुनि करते थे ग्रह-नक्षत्रों की सटीक गणना – Raisen News

रायसेन के वन परिसर में रविवार को विक्रमोत्सव-2025 के तहत कोटि सूर्योपासना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल और कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
.
कार्यक्रम में एसपी पंकज पांडे और जिला पंचायत सीईओ अंजू पवन भदौरिया भी मौजूद रहीं। स्वास्थ्य राज्यमंत्री पटेल ने हिन्दू नववर्ष और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि आज से नया विक्रम संवत् शुरू हो रहा है।
राज्यमंत्री ने बताया कि विक्रम संवत् सम्राट विक्रमादित्य की विजय के उपलक्ष्य में शुरू किया गया था। उन्होंने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य पराक्रमी और न्यायप्रिय शासक थे। उनके शासनकाल में भारत और पड़ोसी देशों में उनकी प्रतिष्ठा स्थापित हुई। विक्रमादित्य का काल न्याय, धर्म, कला और संस्कृति के लिए जाना जाता है।

कार्यक्रम में मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के विद्यार्थियों ने ‘सम्राट विक्रमादित्य’ नाटक का मंचन किया। जिला पंचायत सीईओ ने कोटि सूर्योपासना कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
Source link