CMO को नोटिस, 20 अप्रैल तक लक्ष्य पूरा नहीं करने पर वेतन काटने के निर्देश | Notice to CMO, instructions to deduct salary if target is not met by April 20

सीहोर30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सीहोर जिला पंचायत सभाकक्ष में कलेक्टर प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में टीएल बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में महिलाओं के पंजीयन, ई-केवाइसी तथा डीबीटी कार्य की निकायवार एवं जनपदवार समीक्षा की। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व प्रकरणों, सीएम हेल्पलाइन, समाधान ऑनलाइन, सीएम मॉनिट, लंबित आवेदनों तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रमों के दौरान प्राप्त आवेदनों और कार्यक्रमों के दौरान की गई घोषणाओं का समय सीमा में निराकरण करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
बैठक में कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के तहत महिलाओं के पंजीयन का लक्ष्य 20 अप्रैल तक पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने लक्ष्य के अनुरूप पंजीयन नहीं करने वाली जनपदों एवं नगरीय निकायों को कड़ी फटकार लगाते हुए चार दिनों में निर्धारित लक्ष्य के अनुसार पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में जानकारी दी गई लाडली बहना योजना के तहत अभी तक जिले में कुल एक लाख 85 हजार 975 लाड़ली बहनों का पंजीयन किया जा चुका है।
कलेक्टर ने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सीहोर नगर पालिका की 69.09 प्रतिशत प्रगति पर घोर नाराजगी जाहिर करते हुए सीएमओ को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 20 अप्रैल तक सीहोर नगरीय निकाय द्वारा लक्ष्य पूरा नहीं करने पर सीएमओ का वेतन काटने के निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत पंजीयन कैंपों में नहीं जाने वाली आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन काटने के महिला बाल विकास अधिकारी को निर्देश दिए।
Source link