मध्यप्रदेश
Some candidate himself stopped the drums, some were in a meeting and some were in a rally. | किसी प्रत्याशी ने खुद ही ढोल बंद कराए, कोई बैठक तो कोई रैली में था

इंदौर2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
फाइल फोटो।
प्रचार का आखिरी समय। प्रत्याशियों में गजब की फुर्ति दिख रही थी। तेज चाल के जनसंपर्क में कहीं भी रुकने की गुंजाइश नहीं। बस फूलमाला पहनी और फटाफट आगे बढ़ गए। आखिरी के दो मिनट तो जैसे नेताजी भागने लगे। घड़ी में जैसे ही शाम 5 बजे, जो जहां था, वहीं थम गया। ढोल-ताशे, डीजे बंद हो गए। इसके बाद जो कुछ घर बचे बिना शोरशराबे के मौन जनसंपर्क किया और फिर कारवां कार्यालय के लिए रवाना हो गया।
क्षेत्र-1 : 3 बजे से पहले ही जनसंपर्क पूरा कर लिया
Source link