देश/विदेश

‘भगवान ने इंसान को दांत दिया है गोश्त खाने के लिए, हिंदू भाई भी खाता है’, अबू आजमी का बयान

Last Updated:

अबू आजमी ने मांस बैन की मांग करने वालों को ‘नफरत के पुजारी’ कहा और इसे मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाने की राजनीति बताया. उन्होंने कहा कि इससे मुस्लिम दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब होगी.

अबू आजमी ने कहा कि मीट बैन की मांग करने वाले मुसलमानों को निशाना बनाना चाहते हैं. (Image:PTI)

हाइलाइट्स

  • अबू आजमी ने मांस बैन की मांग को राजनीति प्रेरित बताया.
  • उन्होंने मांस बैन को मुस्लिम समुदाय पर हमला कहा.
  • मांस बैन से मुस्लिम दुकानदारों की आर्थिक स्थिति खराब होगी.

मुंबई. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र में विधायक अबू आजमी ने मांस बैन (मीट बैन) को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है, जिसने राज्य में राजनीतिक हलचल मचा दी है. अबू आजमी ने मांस बैन की मांग करने वालों को ‘नफरत के पुजारी’ करार देते हुए कहा कि यह मांग राजनीति से प्रेरित है. इसका मकसद मुस्लिम समुदाय को निशाना बनाना है.

उन्होंने अपने बयान में कहा कि ‘जिसने मांग की है, वो सब राजनीति से प्रेरित लोग हैं, नफरत के पुजारी हैं. क्या हिंदू भाई मटन-गोश्त नहीं खाते? भगवान ने इंसान को दांत गोश्त खाने के लिए दिए हैं. गाय को दांत नहीं दिए, वो घास खाती है, बकरी भी घास खाती है. आपको नहीं खाना, मत खाइए, लेकिन नफरत फैलाकर मुसलमानों की दुकानों को बंद क्यों करना चाहते हैं?’

आजमी ने आगे कहा कि अगर मुस्लिम दुकानदारों की दुकानें बंद हुईं तो उनकी आर्थिक स्थिति और खराब होगी. उन्होंने सवाल उठाया कि ‘अगर आज मुसलमान गरीबी रेखा से नीचे हैं और उनकी दुकानें बंद करेंगे, तो जो नुकसान होगा, क्या आप उन्हें पैसा देंगे?’ उनका कहना था कि इस तरह के कदम देश के लिए ‘भयानक’ साबित होंगे. आजमी ने देश की एकता पर जोर देते हुए कहा कि सभी समुदायों ने मिलकर देश को आगे बढ़ाया है, लेकिन कुछ लोग सिर्फ नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं.

Beed Mosque Blast : बीड की मस्जिद में कैसे हुआ धमाका? किसने बनाया निशाना? पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा

उन्होंने मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री पर भी निशाना साधा, जो उनके अनुसार ऐसी बातों को बढ़ावा दे रहे हैं. आजमी ने यह भी दावा किया कि मुस्लिम समुदाय ने कभी किसी धर्म के खिलाफ कुछ नहीं कहा. उनके इस बयान से जहां एक ओर उनके समर्थकों ने सहमति जताई, वहीं विपक्षी दलों ने इसे सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने वाला करार दिया. यह विवाद ऐसे समय में उभरा है, जब राज्य में पहले से ही कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दों पर बहस छिड़ी हुई है. अबू आजमी का यह बयान निश्चित रूप से आने वाले दिनों में चर्चा का विषय बना रहेगा.

homenation

भगवान ने इंसान को दांत दिया गोश्त खाने के लिए,हिंदू भी खाता है, बोले-अबू आजमी


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!