JMM ने 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया, चंपई सोरेन की राज्यपाल से मुलाकात जारी

JMM ने 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया
रांची: झारखंड में नई सरकार के गठन पर सस्पेंस बरकरार है। हलांकि झारखंड मुक्ति मोर्चा के विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने आज शाम में एक बार फिर राज्यपाल से मुलाकात की और 43 विधायकों के समर्थन का दावा किया है। उन्हें राज्यपाल की ओर से शपथ ग्रहण के बारे में कुछ बताया नहीं गया है। केवल इतना कहा गया है कि नई सरकार के गठन की प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इस बीच पार्टी की ओर से 43 विधायकों का एक वीडियो भी जारी किया गया है। राज्यपाल से मुलाकात के बाद चंपई सोरेन ने कहा कि करीब 22 घंटे बीत चुके हैं लेकिन नई सरकार के शपथ ग्रहण के बारे में राज्यपाल ने कुछ नहीं बताया है।
राज्यपाल ने कहा जल्द शुरू होगी सरकार गठन की प्रक्रिया-चंपई सोरेन
झारखंड के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात के बाद जेएमएम विधायक दल के नेता चंपई सोरेन ने कहा, ‘हमने मांग की है कि सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। उन्होंने (राज्यपाल) कहा कि प्रक्रिया जल्द ही शुरू होगी…”