PM’s ‘Rajakhoh’ of Chhindwara in Mann ki Baat, praise for women’s startup | ‘मन की बात’ में छिंदवाड़ा के राजाखोह का जिक्र: प्रधानमंत्री मोदी बोले- चार बहनों के प्रयास से यहां के कुकीज लोकप्रिय हो रहे – Chhindwara News

पीएम ने राजाखोह गांव की महिलाओं के स्टार्टअप की सराहना की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ में आज (रविवार) छिंदवाड़ा जिले के राजाखोह गांव की महिलाओं के स्टार्टअप की सराहना की।
.
उन्होंने बताया कि यहां की चार बहनों ने महुआ के फूलों से कुकीज बनाने की अनूठी पहल शुरू की, जो अब पूरे देश में लोकप्रिय हो रही है।
कहा- इसकी मांग तेजी से बढ़ रही है PM मोदी ने कहा, मेरे प्यारे देशवासियों, मन की बात में एक चटपटा सा, अटपटा सा सवाल। आपने कभी फूलों की यात्रा के बारे में सोचा है? पेड़-पौधों से निकले कुछ फूलों की यात्रा मंदिरों तक होती है, कुछ फूल घर को सुंदर बनाते हैं, कुछ इत्र में घुलकर हर तरफ खुशबू फैलाते हैं। लेकिन आज मैं आपको फूलों की एक और यात्रा के बारे में बताऊंगा।
आपने महुआ के फूलों के बारे में जरूर सुना होगा। हमारे गांवों और खासकर आदिवासी समुदाय के लोग इसके महत्व को अच्छी तरह जानते हैं। देश के कई हिस्सों में महुआ के फूलों की यात्रा अब एक नए रास्ते पर निकल पड़ी है। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में महुआ के फूल से कुकीज बनाए जा रहे हैं। राजाखोह गांव की चार बहनों के प्रयास से यहां के कुकीज बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इन महिलाओं का जज़्बा देखकर एक बड़ी कंपनी ने इन्हें फैक्ट्री में काम करने की ट्रेनिंग दी। इससे प्रेरित होकर गांव की कई महिलाएं इनके साथ जुड़ गई हैं। इनके बनाए महुआ कुकीज की मांग तेजी से बढ़ रही है।
छिंदवाड़ा सांसद ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री से मुलाकात कर उन्हें महिलाओं के हाथ से बनी महुआ कुकीज दी थी।
छोटे निवेश से यह बिजनेस शुरू किया प्रधानमंत्री द्वारा इस स्टार्टअप की सराहना किए जाने के बाद छिंदवाड़ा एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में आ गया है। इन महिलाओं ने बिना किसी बड़े निवेश के अपने दम पर यह बिजनेस शुरू किया और अब इनकी कुकीज की मांग पूरे देश में तेजी से बढ़ रही है।
Source link