मध्यप्रदेश

Preparations complete in Salkanpur-Kubereshwar Dham on the first day of Navratri | नवरात्रि के पहले दिन सलकनपुर-कुबेरेश्वरधाम में लाखों श्रद्धालु करेंगे दर्शन: सीहोर में तैयारियां पूरी; अब तक 40 हजार को मिला रुद्राक्ष – Sehore News

रात 9 बजे तक श्रद्धालु देवी मां के दर्शन कर सकेंगे।

सीहोर में चैत्र नवरात्रि का पर्व आज से शुरू हो गया है। मां विजयासन देवी धाम सलकनपुर और कुबेरेश्वरधाम में नवरात्रि के पहले दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुबह से ही पहुंच रहे हैं।

.

सलकनपुर देवी धाम में सुबह 5 बजे से मंदिर के पट खुल गए और रात 9 बजे तक श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। देवी धाम में लाखों भक्तों के आगमन की संभावना को देखते हुए प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं।

भक्तों के सुविधाओं के किए गए हैं इंतजाम देवी धाम सलकनपुर ट्रस्ट के अध्यक्ष महेश उपाध्याय ने बताया कि रविवार सुबह 9 बजे घटस्थापना का कार्यक्रम शुरू होगा, जो दोपहर 12 बजे तक चलेगा। इसके बाद मंदिर में महाआरती होगी, जिसमें हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे। नवरात्रि के अवसर पर सलकनपुर मंदिर को भव्य रूप से सजाया गया है। भक्तों की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। मंदिर परिसर में साफ-सफाई, सुरक्षा व्यवस्था और दर्शन व्यवस्था को सुव्यवस्थित किया गया है।

भक्तों की लग रही लाइन अध्यक्ष ने बताया कि शनिवार से ही श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी थी। अमावस्या के कारण आंवलीघाट में लाखों श्रद्धालु पहुंचे, जिनमें से कई सलकनपुर देवी धाम भी आए और दर्शन किए। शहर के अन्य देवी मंदिरों में भी भक्तों की लाइन लग रही है।

रुद्राक्ष वितरण और भंडारे का आयोजन सीहोर जिले में निर्माणाधीन कुबेरेश्वरधाम पर भी चैत्र नवरात्रि की धूम देखने को मिल रही है। यहां श्रद्धालुओं के लिए विशेष आयोजन किए गए हैं। प्रसिद्ध कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मार्गदर्शन में नियमित रूप से रुद्राक्ष वितरण किया जा रहा है, जो पिछले पांच दिनों से जारी है।

हजारों भक्तों के पहुंचने की संभावना विठलेश सेवा समिति के पंडित विनय मिश्रा और पंडित समीर शुक्ला ने बताया कि शनिवार को लगभग 40 हजार श्रद्धालुओं को रुद्राक्ष वितरित किया गया। समिति द्वारा निशुल्क भंडारे में हलवा, रोटी, सब्जी और खिचड़ी का प्रसाद श्रद्धालुओं को वितरित किया गया। रविवार को भी हजारों भक्तों के पहुंचने की संभावना है, जिसके लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

प्रशासन ने की पूरी तैयारी श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो, इसके लिए रुद्राक्ष वितरण के लिए नौ लाइनों की व्यवस्था की गई है। आठ काउंटर सामान्य श्रद्धालुओं के लिए और एक काउंटर विशेष रूप से दिव्यांगों के लिए बनाया गया है। सीहोर जिले के सलकनपुर देवी धाम और कुबेरेश्वरधाम दोनों ही स्थलों पर नवरात्रि के दौरान लाखों भक्तों के आगमन की संभावना है, जिसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!