VIDEO: ‘जानते नहीं मैं कौन हूं’, फ्लाइट में पैसेंजर्स को धमकाने लगा शख्स, सोशल मीडिया पर यूजर्स ने लगाई क्लास

हाइलाइट्स
सोशल मीडिया में फ्लाइट में पैसेंजर्स के बीच बहस का वीडियो वायरल
दिल्ली से मुंबई जा रही फ्लाइट का बताया जा रहा मामला
सोशल मीडिया पर यूजर्स वीडियो पर कर रहे मजेदार कमेंट
सोशल मीडिया पर फ्लाइट में पैसेंजर्स के बीच हुई बहस का एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में एक शख्स दूसरे से कथित तौर पर भिड़ जाता और देखते ही देखते दोनों के बीच जबरदस्त बहस शुरू हो जाता है. लोकमत की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा विवाद इंडिगो की दिल्ली से मुंबई वाली फ्लाइट में हुआ. वायरल वीडियो में एक शख्स ‘आप जानते नहीं मैं कौन हूं’ कहता सुनाई दे रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में दो पैसेंजर्स आपस में भिड़ जाते हैं. साथ में लोग दोनों को शांत कराने की कोशिश करते हैं, लेकिन विवाद बढ़ता जाता है. इतने में एक व्यक्ति दूसरे को कथित तौर पर धमकी भी देने लगता है.
पुराना बताया जा रहा वीडियो
दावा किया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है तो अब वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर अब यूजर्स इस वायरल वीडियो पर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. लोग अब सवाल कर रहे हैं कि आखिर यह शख्स है कौन? बताया जा रहा है कि यह घटना इंडिगो की दिल्ली से मुंबई जाने वाली फ्लाइट में हुई थी. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि फ्लाइट में मौजूद एक शख्स बहस करने लगा है. वह लोगों को धमकी देते हुए कहता है,’मुझसे इस तरह से बात मत करो. तुम जानते नहीं मैं कौन हूं.’
वीडियो में फ्लाइट में मौजूद लोग बहस कर रहे यात्री को चुप करता हुए भी दिखाई दे रहे हैं. शख्स जब बार-बार धमकी देता है तो लोग उसे मजाक से ‘हीरो’ कहने लगते हैं. अब वायरल हो रहे वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर्स ने सवाल करते हुए पूछा कि आखिर यह शख्स है कौन? तो दूसरे यूजर ने कहा कि यह कौन है यह सिर्फ इसे ही पता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Viral news, Viral video
FIRST PUBLISHED : December 17, 2022, 23:04 IST
Source link