मध्यप्रदेश

A drowning youth was saved in the Shipra river | शिप्रा नदी में डूबते युवक को बचाया: केडी पैलेस के कुंड में फिसलकर एक और युवक घायल, होमगार्ड और SDERF जवानों ने बचाया – Ujjain News

शनिश्चरी अमावस्या पर उज्जैन में दो अलग-अलग घटनाएं सामने आईं। शिप्रा नदी के गऊघाट पर एक युवक को डूबने से बचाया गया। वहीं केडी पैलेस के कुंड में एक अन्य युवक घायल हो गया।

.

पहली घटना में राजगढ़ के पचोर निवासी 17 वर्षीय प्रांजल स्नान के दौरान नदी में डूबने लगा। घाट पर तैनात होमगार्ड सैनिक बाबू सिंह और स्थानीय तैराक मनोहर ने तुरंत कार्रवाई कर उसे बचा लिया।

दूसरी घटना दोपहर में केडी पैलेस पर हुई। पीपलीहटा निवासी धनराज का पैर फिसल गया। वह कुंड में गिर गया और उसके सिर व पैर में चोट आई। एसडीईआरएफ जवान विजयपाल और बने सिंह ने उसे बाहर निकाला। प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेजा गया।

होमगार्ड के जिला सेनानी ने बताया कि अमावस्या पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए शिप्रा नदी के सभी घाटों पर होमगार्ड और एसडीईआरएफ जवानों को आपदा बचाव सामग्री के साथ तैनात किया गया था। दोनों घटनाओं में बचाव कार्य करने वाले जवानों को नकद पुरस्कार दिया जाएगा।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!