अजब गजब

VIDEO: राजस्थान के राज्यपाल बाल-बाल बचे, उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर से निकलने लगा धुआं, फौरन करवाई गई लैंडिंग

Image Source : INDIA TV/PTI
राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के हेलिकॉप्टर से निकलने लगा धुआं

पाली: राजस्थान के पाली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के उड़ान भरते वक्त हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने लगा। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि हेलिकॉप्टर से धुआं निकलने के बाद फौरन उसकी आनन-फानन में लैंडिंग करवाई जाती है। फिलहाल राज्यपाल पूरी तरह सुरक्षित हैं। 

मिली जानकारी के मुताबिक, राज्यपाल पाली के दौरे पर थे। वह पाली से जयपुर के लिए उड़ान भर रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उनका हेलिकॉप्टर हवा में पहुंचा तो उसमें से धुआं निकलने लगा। हालांकि पायलट ने सही समय पर खतरे को भांप लिया और सुरक्षित हेलिकॉप्टर को लैंड कराया। 

अब तक सामने नहीं आया धुआं निकलने का कारण 

राज्यपाल के हेलिकॉप्टर से धुआं क्यों निकलने लगा, इसके पीछे की वजह अब तक सामने नहीं आई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए आपातकालीन प्रोटोकॉल लागू किया जा सकता है। इस घटना ने राज्यपाल की सुरक्षा और हेलिकॉप्टर की स्थिति को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।

हालांकि सबसे सबसे महत्वपूर्ण ये है कि राज्यपाल हरिभाऊ बागडे सुरक्षित हैं और इस दौरान किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। राज्यपाल की सुरक्षा टीम और आपातकालीन प्रतिक्रिया दल ने स्थिति पर तुरंत प्रतिक्रिया दी और राज्यपाल की सुरक्षा सुनिश्चित की है।

धुआं निकलने के कारण का पता लगाने की कोशिश की जा रही है और मामले की जांच की जा रही है। इस दौरान ये देखा जाएगा कि हेलिकॉप्टर के रखरखाव में किसी तरह की लापरवाही तो नहीं की गई। अधिकारी ये भी सुनिश्चित करेंगे कि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए क्या आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

राज्यपाल हरिभाऊ बागडे के बारे में जानिए

हरिभाऊ किसनराव बागडे वर्तमान में राजस्थान के राज्यपाल हैं। वह पूर्व में बीजेपी और RSS से संबंधित रहे हैं। उनका जन्म 17 अगस्त 1945 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद (तत्कालीन) में हुआ था। उन्होंने कम उम्र में ही RSS ज्वाइन कर ली थी। बाद में वह औरंगाबाद पूर्वी सीट से 1985 में महाराष्ट्र विधानसभा के लिए चुने गए। वह फुलंबरी विधानसभा सीट से पांच बार विधायक रह चुके हैं।

हरिभाऊ का बचपन बेहद गरीबी में बीता है। उनके पिता एक किसान थे और हरिभाऊ ने भी कई सालों तक औरंगाबाद के फुलंबरी में घर-घर अखबार बेचा है। हरिभाऊ महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री भी रहे हैं और महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष भी रहे हैं।




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!