Two accused of murder absconding for 17 years arrested | 17 साल से फरार हत्या के दो आरोपी गिरफ्तार: दमोह से पकड़ाया ईनामी आरोपी; 8 आरोपी पहले ही पकड़े गए – Raisen News

रायसेन थाना कोतवाली पुलिस ने 17 साल से फरार चल रहे हत्या के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला 22 दिसंबर 2008 का है, जब सदालतपुर घाटी के पास एक ऑल्टो कार पर फायरिंग की गई थी। इस हमले में ग्रीस सोनकिया की मौत हो गई थी।
.
8 आरोपी पहले ही गिरफ्तार, 2 अब पकड़ाए
इस हत्याकांड में कुल 10 आरोपी शामिल थे, जिनमें से 8 पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके थे और उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई जा चुकी है। बाकी दो आरोपी बबलू दुबे और पारस जैन घटना के बाद से फरार चल रहे थे। अब पुलिस ने इन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
8 आरोपियों को पहले की गिरफ्तार कर लिया गया था, दो फरार थे।
दमोह में छिपा था आरोपी, मुखबिर की सूचना पर दबोचा
एसपी पंकज कुमार पांडेय के निर्देशन में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया ने एक विशेष टीम गठित की। मुखबिर की सूचना पर दमोह जिले के बटियागढ़ थाना क्षेत्र से फरार आरोपी बबलू उर्फ अरविंद दुबे को गिरफ्तार किया गया। वहीं, पारस जैन को 28 मार्च 2025 को पकड़ लिया गया।
इनामी बदमाश थे दोनों आरोपी
गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर पुलिस अधीक्षक ने इनाम घोषित किया था। बबलू दुबे पर 3,000 रुपए और पारस जैन पर 5,000 रुपए का इनाम रखा गया था।
गिरफ्तारी में इन अफसरों की अहम भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी संदीप चौरसिया, उप निरीक्षक राकेश सिंह, सहायक उप निरीक्षक प्रयाग नारायण चतुर्वेदी, अमित राजपूत, संजय श्रीवास्तव और सचिन पवैया का विशेष योगदान रहा। पुलिस टीम की इस सफलता पर वरिष्ठ अधिकारियों ने सराहना की है।
Source link