मध्यप्रदेश

20 day long Prabhatpheri of Jain community continues | जैन समाज की 20 दिवसीय प्रभातफेरी जारी: बजरंग नगर से क्लर्क कॉलोनी तक निकली यात्रा, भगवान अरहनाथ-अनंतनाथ के कल्याणक पर हुआ ध्वजारोहण – Indore News

इंदौर में दिगंबर जैन समाज की तीन प्रमुख संस्थाओं के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को एक भव्य प्रभातफेरी का आयोजन किया गया। यह यात्रा बजरंग नगर दिगंबर जैन मंदिर से शुरू होकर, नंदा नगर और परदेशीपुरा होते हुए क्लर्क कॉलोनी तक पहुंची।

.

क्लर्क कॉलोनी में श्रीजी को रजत पालकी में विराजमान किया गया। पुरुष सफेद वस्त्रों में और महिलाएं केसरिया परिधान में भक्ति नृत्य करते हुए पालकी यात्रा में शामिल हुईं। प्रभु के जयकारों से पूरा क्षेत्र गुंजायमान हो उठा।

प्रभातफेरी में शामिल समाजजन

समाज के अध्यक्ष राजकुमार पाटोदी और प्रचार प्रमुख सतीश जैन ने बताया कि यह 20 दिवसीय प्रभातफेरी भगवान आदिनाथ से महावीर जयंती तक शहर के विभिन्न जिनालयों से निकाली जा रही है। यह पुरानी परंपरा पिछले वर्ष से पुनः शुरू की गई है।

मंदिर परिसर में ध्वजा फहराई गई

मंदिर परिसर में ध्वजा फहराई गई

क्लर्क कॉलोनी मंदिर प्रांगण में मुकेश पाटोदी, एमके जैन, राजकुमार पाटोदी, राकेश विनायका, नवीन-आनंद गोधा, अरविंद जैन और अनिल जैन ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम में सोशल ग्रुप वीर बाहुबली और उपसर्ग विजेता के दंपति सदस्य भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सतीश जैन ने बताया कि 30 मार्च को सुबह 6:45 बजे प्रभातफेरी सुखलिया दिगंबर जैन मंदिर से निकलकर विजयनगर जैन मंदिर पहुंचेगी, जहां श्रीजी के कलश और अन्य धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

प्रभातफेरी में धर्मध्वजा लेकर शामिल हुईं महिलाएं

प्रभातफेरी में धर्मध्वजा लेकर शामिल हुईं महिलाएं

मंदिर में उपस्थित समाजजन

मंदिर में उपस्थित समाजजन


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!