देश/विदेश

बैंकॉक भूकंप: डॉक्टरों ने सड़क पर कराई महिला की डिलीवरी

Last Updated:

Bangkok Earthquake Story: बैंकॉक में म्यांमार के 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटकों के कारण पुलिस जनरल अस्पताल को खाली करना पड़ा. डॉक्टरों ने सड़क पर महिला की डिलीवरी कराई. महिला और बच्चा सुरक्षित हैं.

भूकंप जैसी कठिन स्थिति में भी बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ. (फोटो X/@i30199)

हाइलाइट्स

  • बैंकॉक में भूकंप के दौरान सड़क पर महिला की डिलीवरी हुई.
  • म्यांमार में 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप से थाईलैंड प्रभावित.
  • महिला और बच्चा सुरक्षित, अस्पताल में ठीक हो रहे हैं.

Bangkok Earthquake Story: शुक्रवार को बैंकॉक में एक अप्रत्याशित घटना घटी जिसने कई लोगों को चमत्कृत कर दिया. जब म्यांमार में आए 7.7 और 6.4 तीव्रता के भूकंप के झटके थाईलैंड तक पहुंचे, तो डॉक्टरों को पुलिस जनरल अस्पताल को तुंरत खाली करना पड़ा. इस आपातकालीन परिस्थिति में, डॉक्टरों ने महिला मरीज को अस्पताल से बाहर निकाला और सड़क पर ही उसकी डिलीवरी कराई. इसे कुदरत का चमत्कार कहा जा सकता है कि ऐसी कठिन स्थिति में भी बच्चे का सुरक्षित जन्म हुआ.

अस्पताल की प्रवक्ता पुलिस कर्नल सिरिकुल स्रीसंगा ने जानकारी दी कि महिला सर्जरी के बीच में थी जब भूकंप आया, और डॉक्टरों ने उसे सुरक्षित स्थान पर ले जाकर बच्चे की डिलीवरी की. इस घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से शेयर किए गए, जिसमें महिला को स्ट्रेचर पर लेटे हुए दिखाया गया है. जबकि अस्पताल के कर्मचारी खुले में उसकी डिलीवरी में मदद कर रहे हैं. इस दौरान अन्य मरीजों को भी अस्पताल परिसर के आंगन में शिफ्ट किया गया था, जहां उनका इलाज जारी था.

पढ़ें- Myanmar Thailand Earthquake: मरने वालों की तादाद 100000 तक हो सकती है! भूकंप से म्यांमार की GDP का 70% तबाह?




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!