एक दूल्हा, दो दुल्हन, युवक ने खाई कसम, दोनों को बराबर दूंगा… एक हजार लोग बने गवाह

Last Updated:
Man Marriage Two Woman in One Ceremony: तेलंगाना के कुमुरामभीम आसिफाबाद में सूर्यदेव ने आदिवासी रीति-रिवाजों से एक ही समारोह में दो महिलाओं से शादी की. इस अनोखी शादी में 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
तेलंगाना में यह मामला सामने आया. (Social Media)
हाइलाइट्स
- तेलंगाना में युवक ने एक समारोह में दो महिलाओं से शादी की.
- युवक ने दोनों पत्नियों को बराबर प्यार देने की कसम खाई.
- शादी में एक 1000 से ज्यादा लोग शामिल हुए.
Man Marriage Two Woman in One Ceremony: तेलंगाना के कुमुरामभीम आसिफाबाद में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. मंडप था, युवक संग दो दुल्हन एक साथ मौजूद थी. तीनों ने एक साथ अग्नि को साक्षी मानकर 7 फेरे भी लिए. केवल एक नहीं बल्कि आसपास के कई गांव से लोग इस अनोखी शादी का गवाह बनने के लिए वहां पहुंचे थे. एक हजार से ज्यादा लोगों के सामने इस युवक ने अग्नि को साक्षी मानकर यह कसम भी खाई कि दोनों पत्नियों को बराबर प्यार दूंगा. इस वक्त इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
तेलंगाना के कुमुरंभीम आसिफाबाद जिले में लिंगपुर मंडल के गुमनूर गांव के एक युवक ने आदिवासी रीति-रिवाजों से एक ही समारोह में दोनों महिलाओं से शादी की. इस विवाह के गवाह गांव के बच्चे-बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक बने. जानकारी के मुताबिक सूर्यदेव हैदराबाद में स्थित फिल्म उद्योग में काम करता है. वह सिरपुर (यू) मंडल के शेट्टीहादपनुर राजुलागुडा की कनक लाल के साथ तीन साल से रिलेशनशिप में थे. हालांकि, उनके रिश्ते में खटास आ गई और उन्होंने खुद को उससे दूर कर लिया.
Jab Miya aur do biwi raazi tho kya karega kaazi? Suryadev from Gumnoor village Lingapur mandal, #KomuramBheemAsifabad district married Lal Devi & Jhalkari Devi in a tribal #weddingceremony on Thursday; trio’s decision shocked community but they eventually accepted #WeddingOf3 pic.twitter.com/qgbpEndFcb
— Uma Sudhir (@umasudhir) March 28, 2025