Indore: Indore Again Receives Bomb Threat To Incoming Plane, Case Registered – Amar Ujala Hindi News Live

इंदौर एयरपोर्ट।
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
इंदौर आने वाली उड़ानों को बम से उड़ाने की फिर से धमकी मिली है। अक्टूबर माह में यह इस तरह की धमकी तीसरी बार मिली है।इस बार दिल्ली से इंदौर होकर मुबंई जाने वाली उड़ान में बम रखे होने का संदेश सोशल मीडिया पर भेजा गया।
इसके बाद इंदौर विमानतल पर अतिरिक्त सर्तकता बरती गई और यात्रियों की जांच भी की गई। यह संदेश अफवाह साबित हुआ।इसके बाद एयरपोर्ट प्रबंधन ने एरोड्रम थाने में धमकी मिलने की शिकायत भी दर्ज कराई। शिकायत में बताया गया कि एयर इंडिया की उड़ान 639 में बम रखा हुआ है। इसकी सूचना एक्स पर दी गई।
दिल्ली से इंदौर होते हुए मुबंई जाने वाली उड़ान मंगलवार शाम 4.38 बजे रवाना हो चुकी थी। इसके बाद एक्स पर यह मैसेज पोस्ट किया गया। मैसेज की जानकारी मिलते ही सुरक्षा एजेसियां सर्तक हो गई। इंदौर के अलावा 100 से ज्यादा विमानों में बम रखे होने की अफवाह फैलाई गई थी।
एरोड्रम पुलिस ने इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ धारा-352 (पहचान छुपाकर आपराधिक धमकी देने) के मामले में केस दर्ज किया है। इससे पहले भी इंदौर आने वाली तीन उड़ानों में बम रखे होने की अफवाह फैलाई गई थी।दस माह में इस तरह की आठ बार धमकियां मिल चुकी है।
Source link