The body of a farmer was found hanging from a pipe in a tin shed | टीन शेड के पाइप से लटका मिला किसान का शव: आत्महत्या की आशंका; परिजन बोले- कोई परेशानी नहीं थी; अविवाहित था युवक – Betul News

बैतूल जिले के ग्राम अमदर में एक 35 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। दिनेश बोपते का शव शनिवार सुबह उनके खेत में टीन शेड के पाइप से लटका हुआ मिला।
.
दिनेश शुक्रवार रात करीब 8-9 बजे खाना खाने के बाद अपने खेत में गए थे। वह रोज की तरह खेत में पालतू जानवरों की देखभाल के लिए वहीं रुकता था। अगली सुबह जब परिजन 6-7 बजे खेत पहुंचे, तो उन्होंने दिनेश का शव लटका हुआ पाया।
घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी: परिजन बैतूल बाजार पुलिस को सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। पंचनामा करने के बाद शव को जिला अस्पताल ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ग्राम बगोली निवासी दिनेश की अभी शादी नहीं हुई थी। परिजनों के अनुसार, घर में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। खेती करने वाले दिनेश ने आत्महत्या क्यों की, इसका कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Source link