Dainik Bhaskar honored the police and doctors | दैनिक भास्कर ने किया पुलिस और डॉक्टर्स का सम्मान: कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 44 पुलिसकर्मी और 32 डॉक्टर्स हुए सम्मानित – Ratlam News

एएसपी राकेश खाखा को सम्मानित करते मंत्री चेतन्य काश्यप।
रतलाम के डॉक्टर्स और पुलिसकर्मियों ने सेवा का नया आयाम बनाया। चाहे कोरोना काल हो या अन्य स्थितियां। दोनों ही वर्गों ने अपने बेहतर कार्य से रतलाम का गौरव बढ़ाया है। दैनिक भास्कर ने सम्मान की जो यह परंपरा ली है, वो इनके पितृ पुरुष रमेशचंद्र अग्रवाल द्व
.
यह बात प्रदेश शासन के एमएसएमई मंत्री चेतन्य कश्यप ने रतलाम में दैनिक भास्कर द्वारा आयोजित पुलिस और डॉक्टर्स के सम्मान समारोह में कही। सैलाना रोड स्थित श्रीजी पैलेस में हुए कार्यक्रम में 44 पुलिसकर्मियों और 32 डॉक्टर्स को उत्कृष्ट कार्य करने पर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में 44 पुलिसकर्मियों का किया सम्मान।
डीआईजी बोले- अच्छी बात ये कि हमें सम्मानित करने का मौका मिला अतिथि के रूप में रतलाम रेंज डीआईजी मनोज सिंह, कलेक्टर राजेश बाथम, एसपी अमित कुमार, मेडिकल कॉलेज डीन डॉ. अनिता मुथा, एसबीआई के रीजनल मैनेजर शरद गोयल, सिम्स के आशुतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे। डीआईजी मनोज सिंह ने कहा कि अच्छी बात यह है कि हम लोगों को यह सम्मान मिला कि आपको सम्मानित कर रहे हैं।
इमरजेंसी में हर फ्रंट पर साथ खड़े रहते हैं: एसपी उन्होंने डॉक्टर्स और पुलिस का तालमेल सभी ने देखा है। कलेक्टर राजेश बाथम ने कहा कि दो सेवा जो सम्मानित हो रही हैं। दोनों समाज के प्रमुख अंग हैं। इनकी समाज में बड़ी और अपनी-अपनी भूमिका है। वे इसी तरह काम करते रहे और प्रेरणा देते रहे। एसपी अमित कुमार ने कहा कि कर्मवीर डॉक्टर्स और पुलिस एक साथ है, जो इमरजेंसी में हर फ्रंट पर साथ खड़े रहते हैं। आपके कार्यों को सम्मानित करने जा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ साहित्यकार आशीष दशोत्तर ने किया। कार्यक्रम के प्रायोजक श्री अरबिंदो हॉस्पिटल, बैंकिंग पार्टनर एसबीआई, को-स्पांसर मां गायत्री हॉस्पिटल, केवलश्री ग्रुप ऑफ इंस्टिटयूशंस रहे।
देखिए समारोह की तस्वीरें…

समारोह में 32 डॉक्टर्स का किया सम्मान।

समारोह को संबोधित करते मंत्री चेतन्य काश्यप।

समारोह में उपस्थित अधिकारी व पुलिसकर्मी।

समारोह में उपस्थित डॉक्टर्स।

कलेक्टर राजेश बाथम का स्वागत करते हुए।

डीआईजी मनोज सिंह का स्वागत करते हुए।
Source link