मध्यप्रदेश

Will teach the party’s rules and regulations to young professionals | युवा प्रोफेशनल्स को सिखाएंगे पार्टी की रीति नीति: बीजेपी से जुड़ने और देश के लिए काम करने के गुर सिखाएंगे सीएम, प्रदेश अध्यक्ष, केंद्रीय मंत्री – Bhopal News


अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करने के इच्छुक युवा प्रोफेशनल्स को बीजेपी दो दिन तक पार्टी की विचारधारा और रीति नीति की जानकारी देगी। इसके लिए भोपाल में अलग-अलग स्थानों पर शनिवार व रविवार को कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इसमे

.

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक लाख प्रोफेशनल्स को राजनीति से जोड़ने के विजन के अनुरूप “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप भाजपा के ’सदस्यता अभियान“ का विस्तार है। सदस्यता अभियान के माध्यम से अब तक मध्यप्रदेश से ही 3000 से अधिक प्रोफेशनल्स भाजपा परिवार से जुड़ चुके हैं और यह बूट कैंप इस अभियान को अगले स्तर पर ले जाने का प्रयास है।

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि भाजपा प्रदेश कार्यालय में शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में सुबह 9 बजे दो दिवसीय “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप का शुभारंभ होगा। यह कैंप मध्यप्रदेश के चुनिंदा 100 प्रोफेशनल्स और उद्यमियों को राजनीति और शासन के क्षेत्र में प्रवेश करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा।

पार्टी की अगली पीढ़ी के निर्माण की पहल

प्रदेश अध्यक्ष शर्मा ने बताया कि इन प्रोफेशनल्स को प्रशिक्षित करके, मार्गदर्शन और उनका मूल्यांकन करके, मध्यप्रदेश भाजपा नेताओं की अगली पीढ़ी के निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाएगी। भाजपा नेताओं, नीति विशेषज्ञों और युवा सांसदों की भागीदारी के साथ, यह आयोजन व्यवसायिक प्रतिभाओं को भाजपा की नेतृत्व संरचना से जुड़ने के लिए एक शक्तिशाली उत्प्रेरक के रूप में काम करेगा।

शर्मा ने बताया कि “यह बूट कैंप उन युवा प्रोफेशनल्स के लिए है जो अपने व्यवसायिक कौशल का उपयोग देश और समाज के हित में करना चाहते हैं। ’आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स’ हमारे सदस्यता अभियान का अगला कदम है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’’सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास“ के मंत्र को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

29 मार्च को यह होंगे कार्यक्रम

सुबह 10 बजे

उद्घाटन सत्र में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा, क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल एवं प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद उपस्थित रहेंगे। इस दौरान प्रतिभागियों को भाजपा कार्यालय का भ्रमण कराया जाएगा।

दोपहर में 1 से शाम 5 बजे तक

प्रतिभागी विधानसभा का दौरा करेंगे, जहां प्रदेश शासन के शहरी विकास एवं संसदीय मंत्री कैलाश विजयवर्गीय “लोकतंत्र और सुशासन को मजबूत करने में विधानसभा की भूमिका“ विषय पर विशेष व्याख्यान देंगे।

शाम 5 बजे से 7ः30 बजे तक

प्रतिभागी अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन एवं नीति विश्लेषण संस्थान का दौरा करेंगे, जहां पूर्व सांसद और भाजपा के सुशासन प्रमुख विनय सहस्रबुद्धे सुशासन, नीति निर्माण और नए भारत के लिए भाजपा का दृष्टिकोण विषय पर व्याख्यान देंगे।

30 मार्च को होने वाले कार्यक्रम

  • “आई एम बीजेपी फ्यूचर फोर्स“ बूट कैंप के दूसरे दिन 30 मार्च, रविवार को राज्य संग्रहालय श्यामला हिल्स में सुबह 10 बजे से नई दिल्ली की सांसद बांसुरी स्वराज “मोदी जी का नेतृत्वः शासन में युवा सांसदों की भूमिका, नेतृत्व और भारत के भविष्य“ विषय पर सत्र को संबोधित करेंगी।
  • सुबह 11 बजे से सभी प्रतिभागी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा एवं सांसद बांसुरी स्वराज के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ’मन की बात’ कार्यक्रम को सुनेंगे।
  • दोपहर 12 बजे केन्द्रीय रेल एवं सूचना मंत्री अश्विनी वैष्णव (वर्चुअल माध्यम से) “शासन में नई क्रांतिः मोदी मंत्रिमंडल में युवा प्रोफेशनल का प्रभाव“ विषय पर व्याख्यान देंगे।
  • दोपहर 1 बजे से इंदौर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव के साथ वकील से राजनेता बनने की यात्रा विषय पर संवाद सत्र होगा।
  • अपराह्न 3ः15 बजे प्रदेश शासन के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास सारंग “व्यवसाय, नीति और जन सेवा के बीच के अंतर को पाटना“ विषय पर अपने विचार साझा करेंगे।
  • शाम 4ः15 बजे डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी रिसर्च फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. अनिर्बान गांगुली (वर्चुअल माध्यम से) “भाजपा के वैचारिक आधार और बौद्धिक विरासत पर व्याख्यान देंगे।
  • कार्यक्रम का समापन शाम 6 बजे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सांसद विष्णुदत्त शर्मा के संबोधन एवं प्रमाण पत्र वितरण के साथ होगा।

Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!