मध्यप्रदेश

4 hours power cut in Datia today mp | दतिया में आज 4 घंटे की बिजली कटौती: 33 केवी और 11 केवी के कई फीडर होंगे प्रभावित, मेंटेनेंस और प्रोजेक्ट कार्य के लिए कटौती – datia News


विद्युत विभाग ने बिजली कटौती की सूचना जारी की है। कटौती आज सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक रहेगी। यह कटौती 33 केवी और 33/11 केवी फीडर्स के मेंटेनेंस और एमडीपी कंपनी के प्रोजेक्ट कार्य के लिए की जाएगी।

.

33 केवी डगरई, उदगवां और नयाखेडा फीडर प्रभावित होंगे। इसके अलावा कई 11 केवी फीडर भी बंद रहेंगे। जुझारपुर, थैली, गुजर्रा, पिपरआ कला, सरसई, गोराघाट और बेहरुका के अबादी फीडर प्रभावित होंगे।

बडोनकला, सीतापुर, गढी पचोखरा, बडोनी और कुरथरा के पंप फीडर बंद रहेंगे। घुगसी, हिडोरा और लमकना क्षेत्रों में बिजली नहीं रहेगी। डगरई, बीकर, उदगवां, बगेदरी और नयाखेडा, बसई सबस्टेशन के सभी 11 केवी फीडर प्रभावित होंगे।

बिलहरी पंप, उरीना, रिछारी, बरगयं, बसई, ठाकुरपुरा और लहरा क्षेत्रों में भी बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। इसके अतिरिक्त बरधुआ, कुर्रा पंप, सिलोरी और भादोना अबादी फीडर से जुड़े क्षेत्र भी प्रभावित होंगे। विद्युत विभाग ने बताया कि आवश्यकता के अनुसार बिजली कटौती का समय घटाया या बढ़ाया जा सकता है। विभाग ने उपभोक्ताओं से असुविधा के लिए सहयोग मांगा है।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!