Universities and medical colleges should be started, government will make arrangements for hospitals | विश्वविद्यालयों में रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम से संवारेंगे भविष्य: CM डॉ. मोहन यादव बोले- प्रदेश के विश्वविद्यालय लगातार सशक्त हो रहे – Bhopal News

शुक्रवार को बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शामिल हुए।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश के विश्वविद्यालय लगातार सशक्त हो रहे हैं और आने वाले समय में आर्थिक रूप से समर्थ और सक्षम बनेंगे। उच्च शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए सरकार विश्वविद्यालयों को रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम शुरू करने के लि
.
बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के ज्ञान विज्ञान भवन में आयोजित अभिनंदन समारोह में मुख्यमंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय अपने क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज आरंभ करें, राज्य सरकार इन कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों की व्यवस्था करेगी। इन अस्पतालों के कर्मचारियों के वेतन-भत्तों का भार सरकार उठाएगी, जबकि विश्वविद्यालय शिक्षण और परीक्षा संबंधी कार्यों का संचालन करेंगे। परीक्षा शुल्क का उपयोग मेडिकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों के विकास में किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विश्वविद्यालयों को डेयरी टेक्नोलॉजी, कृषि और अन्य व्यवसायिक दक्षता वाले नए पाठ्यक्रम शुरू करने की सलाह दी, जिससे विद्यार्थियों को रोजगार के बेहतर अवसर मिल सकें।
शासकीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों को मिलेगा लाभ
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार शासकीय कर्मचारियों और पेंशनधारकों के हितों की रक्षा के लिए लगातार काम कर रही है। प्रदेश के विश्वविद्यालयों के कर्मचारी और पेंशनर्स भी वेतन एवं भत्तों में वृद्धि का लाभ उठाएंगे। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अब केवल दो श्रेणियों के विश्वविद्यालय हैं। निजी और शासकीय। उच्च शिक्षा में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में प्रदेश में नए-नए पाठ्यक्रमों की शुरुआत की जा रही है, जिससे शिक्षा व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ बनाया जा सके। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों को वर्ष प्रतिपदा और गुड़ी पड़वा की शुभकामनाएं दीं।
पेंशनर्स समितियों को वित्तीय सहायता
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शासकीय विश्वविद्यालयों की दो पेंशनर्स समितियों को एक-एक लाख रुपए की वित्तीय सहायता प्रदान करने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि, राज्य सरकार कर्मचारियों के कल्याण के प्रति संवेदनशील है और उनके हित में लगातार निर्णय ले रही है। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री का विश्वविद्यालयों के पेंशनर्स, अधिकारी, शिक्षक और कर्मचारियों ने सामूहिक रूप से सम्मान और अभिनंदन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री को वृहद पुष्पहार, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र भेंट किए गए। समारोह में मध्यप्रदेश हिंदी ग्रंथ अकादमी के संचालक अशोक कड़ैल, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो. एस.के. जैन, कुल सचिव प्रो. मंसूरी, प्रो. कालिका यादव, प्रो. गोपाल शर्मा सहित कई गणमान्य उपस्थित थे।
Source link