अजब गजब

बेंगलुरु में 8 घंटे बैठें और 1 लाख रुपये जीतें: स्लीपीहेड ‘सीट गेम्स’ प्रतियोगिता

Last Updated:

बेंगलुरु में स्लीपीहेड ने ‘सीट गेम्स’ प्रतियोगिता शुरू की है, जिसमें 8 घंटे कुर्सी पर बैठने पर 1 लाख रुपये जीत सकते हैं. रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें.

एक कंपनी ने बेंगलुरु में ‘सिट गेम’ के साथ ‘आउट ऑफ होम’ अभियान शुरू किया है. (फोटो NW18)

हाइलाइट्स

  • बेंगलुरु में ‘सीट गेम्स’ प्रतियोगिता शुरू हुई.
  • 8 घंटे कुर्सी पर बैठने पर 1 लाख रुपये जीत सकते हैं.
  • रजिस्ट्रेशन के लिए क्यूआर कोड स्कैन करें.

न्यूज18 तेलगु
Win 1 Lakh By Doing Absolutely Nothing:
आज हर कोई पैसा कमाना चाहता है. लेकिन अगर आपको मौका मिले कि सिर्फ आप बैठकर लाख रुपए कमा लें तो क्या आप मना कर पाएंगे. जी हां, आप सही पढ़ रहे हैं. 8 घंटे बैठकर आप लखपति बन सकते हैं. एक कंपनी ने बेंगलुरु में ‘सिट गेम’ के साथ ‘आउट ऑफ होम’ अभियान शुरू कर दिया है. पूरे शहर में पोस्टर लगाए गए हैं. बसें और वैन ‘सिट गेम’ के बैनरों के साथ घूम रही हैं. उनकी टैगलाइन है, “हमने इस वैन के पीछे पैसा खर्च किया है, ताकि आप इसमें बैठकर एक लाख रुपये कमा सकें.”

अगर आप लगातार 8 घंटे तक कुर्सी पर बैठ सकते हैं, तो आपको एक लाख रुपये दिए जाएंगे. नींद और जीवनशैली ब्रांड स्लीपीहेड ने इसी विचार के साथ एक अनोखी प्रतियोगिता का आयोजन किया है, जिसका नाम है ‘सीट गेम्स’. यह प्रतियोगिता 5 अप्रैल को बेंगलुरु के स्लीपीहेड्स करमंगला स्टोर में होगी. प्रतियोगी कुर्सियों पर पैर मोड़कर बैठेंगे, लेकिन शर्त यह है कि उन्हें लगातार 8 घंटे बैठना होगा, बिना खड़े हुए. ऐसा करने पर उन्हें करोड़पति बनने का मौका मिलेगा.

पढ़ें- कैसे खोलें अमूल फ्रेंचाइजी स्टोर, क्या है लागत और कितना मिलता कमीशन, जानिए हर महीने कितनी कमाई संभव

कैसे आया इस प्रतियोगिता का आइडिया?
जब आप दोस्तों के साथ बातचीत करते हैं, तो समय कैसे बीत जाता है, पता ही नहीं चलता. स्लीपीहेड ने इसी विचार को अपनी प्रतियोगिता में शामिल किया है. यह प्रतियोगिता लोकप्रिय कंटेंट निर्माता @bekarobar द्वारा आयोजित की गई है. ‘सिट गेम’ के प्रचार के लिए बेंगलुरु में पोस्टर लगाए गए हैं और बसें व वैन बैनरों के साथ घूम रही हैं. इसका टैगलाइन है, “हमने इस वैन के पीछे पैसा खर्च किया है, ताकि आप इसमें बैठकर एक लाख टका कमा सकें.”

कैसे करें रजिस्ट्रेशन?
रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुका है. पोस्टर पर एक क्यूआर कोड है, जिसे स्कैन करके प्रतियोगी अपना नाम पंजीकृत कर सकते हैं. आप कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट mysleepyhead.com पर जाकर भी पंजीकरण कर सकते हैं. स्लीपीहेड एक ऐसा ब्रांड है जो आधुनिक युवा पीढ़ी की प्राथमिकताओं और जरूरतों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. उनके उत्पादों में गद्दे, सोफा, टेबल और फर्नीचर शामिल हैं, जो स्टाइलिश डिजाइन और आराम का सही संयोजन हैं. ड्यूरोफ्लेक्स ग्रुप के मुख्य विपणन अधिकारी उल्लास विजय ने कहा, “हमने स्लीपीहेड को एक ऐसे ब्रांड के रूप में निर्मित किया है जो युवा भारत की जरूरतों को समझता है.”

तो क्या आप तैयार हैं? अगर आपको लगता है कि 8 घंटे कुर्सी पर बैठना आपके लिए आसान है, तो देर किस बात की? क्यूआर कोड को स्कैन करें और सिट गेम्स पर रजिस्टर करें. कौन जानता है, हो सकता है आपको 1 लाख रुपये जीतने का मौका मिल जाए!

homebusiness

कमाने का गजब ऑफर, 8 घंटे बैठें और बनें लखपति, ऐसे करें अप्लाई


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!