Athleticon 2025 organized at Carmel School | कार्मल स्कूल में ऐथलेटिकॉन 2025 का आयोजन: डीआईजी विनीत कपूर और पर्वतारोही ज्योति रात्रे रहे मुख्य अतिथि, छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा – Bhopal News

कार्मल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल भेल, गोविंदपुरा में कार्मल ऐथलेटिकॉन 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी डॉ. विनीत कपूर और प्रसिद्ध पर्वतारोही ज्योति रात्रे मौजूद रहीं।
.
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन से हुई। छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति से अतिथियों का स्वागत किया। मुख्य अतिथि ने स्कूल के चारों दलों – रुबी, टोपाज़, एमराल्ड और सफायर की परेड की सलामी ली। मशाल प्रज्ज्वलन और शपथ ग्रहण के बाद खेल गतिविधियों की शुरुआत हुई।

केजी, प्राइमरी और सेकेंडरी विंग की छात्राओं ने रंगीन वेशभूषा में देशभक्ति से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सेकेंडरी विंग की छात्राओं ने रोप और पोल मलखंब का प्रदर्शन किया। पंजाब का मार्शल आर्ट गतका विशेष आकर्षण का केंद्र बना।

प्रोविंशियल सुपीरियर माउंट कार्मल प्रोविंस की रेव. मदर पवित्रा ने रोबोटिक लैब का उद्घाटन किया।

कार्यक्रम में रिले रेस, सामान्य दौड़, बोरा दौड़ और बाधा दौड़ का आयोजन किया गया। पेरेंट-चाइल्ड रेस ने भी खूब वाहवाही बटोरी। स्कूल बैंड की प्रस्तुति को भी सराहा गया।

स्कूल वाइस कैप्टन दृष्टि तिवारी ने आभार व्यक्त किया। प्राचार्या सिस्टर एन. जॉइसी के संबोधन के बाद बीटिंग रिट्रीट और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।
Source link