Financial help will be given to the injured in road accident | सड़क हादसे में घायल को मिलेगी आर्थिक सहायता: हिट एंड रन योजना में करना होगा आवेदन; ट्रैफिक पुलिस ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर – Betul News

यातायात पुलिस बैतूल ने हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना के तहत सहायता राशि पाने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस नंबर पर कॉल कर पीड़ित सड़क हादसे में मृत्यु या घायल होने पर योजना के तहत आर्थिक सहायता पा सकते हैं।
.
एस पी निश्चल झरिया ने बताया कि सरकार द्वारा “हिट एंड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022” के तहत, सड़क दुर्घटनाओं में अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने के बाद गंभीर घायल या मृत्यु की स्थिति में पीड़ितों को प्रतिकर राशि प्रदान किए जाने की योजना शुरू की है।
मिल सकती है सहायता
- दुर्घटना में मृत्यु होने पर मृतक के वैध पारिजनों को ₹2 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी।
- गंभीर घायल होने पर पीड़ित को ₹50 हजार रुपए की प्रतिकर राशि प्रदान की जाएगी।
ऐसे मिल सकती है सहायता
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए मृतक के वैध परिजनों या घायल व्यक्ति को दुर्घटना की जानकारी संबंधित क्षेत्र के तहसीलदार या एसडीएम को आवेदन पत्र के माध्यम से देनी होगी। यदि आवेदन प्रक्रिया में कोई कठिनाई हो या किसी विधिक सहायता की आवश्यकता हो, तो पीड़ित या उसके परिजन बैतूल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त, योजना से संबंधित किसी भी अन्य जानकारी या सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 7587627150 पर संपर्क किया जा सकता है।
योजना के प्रचार-प्रसार हेतु यातायात पुलिस द्वारा विभिन्न सार्वजनिक स्थानों जैसे जिला चिकित्सालय, पुलिस अधीक्षक कार्यालय आदि पर फ्लेक्स बैनर और योजना का फ्लोचार्ट लगाया गया है।
Source link