Manthan 2025 begins at Prestige Institute, Indore | इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट में मंथन 2025 का आगाज: युवा महोत्सव में डांस, म्यूजिक और कला का रंगारंग कार्यक्रम – Indore News

मंच पर परफार्मेंस करती युवाओं की टीम
इंदौर के प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च में युवा महोत्सव ‘मंथन 2025’ की शुरुआत हो गई है। डेंगलर लॉन्च के साथ शुरू हुए इस कार्यक्रम में रंगीन रोशनी और शानदार प्रस्तुतियों का संगम देखने को मिला।
.
कार्यक्रम में बैज सेरेमनी का आयोजन किया गया। ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. एस. भाकर ने फैकल्टी कोऑर्डिनेटर, यूजी कैंपस के वाइस प्रेसिडेंट, प्रिंसिपल सेक्रेटरी और सेक्रेटरी को बैज पहनाए।
मंथन 2025 में कई रोचक प्रतियोगिताओं की घोषणा की गई। इनमें नृत्य प्रतियोगिता ‘ताल से ताल मिला’, गायन प्रतियोगिता ‘आलाप’, वाद्य संगीत प्रतियोगिता ‘रिदम एंड ब्लूज़’ शामिल हैं। वाद-विवाद प्रतियोगिता ‘संवाद’, ब्रांड मैनेजमेंट प्रतियोगिता ‘ब्रैंडेवियर’ और टैलेंट हंट ‘हुनरबाज़’ भी आयोजित किए जाएंगे। इसके अलावा कला प्रतियोगिता ‘कलाकृति’, शॉर्ट फिल्म प्रतियोगिता ‘रीलाथॉन’ और ‘स्वाद-ए-खास’ भी होंगे।
प्रेस्टीज इंस्टीट्यूट में ‘मंथन 2025’ में शामिल छात्र-फैकल्टी
कार्यक्रम में ‘मंचला बैंड’ ने अपनी प्रस्तुति दी। इसके बाद DJ MIDOX के संगीत पर छात्रों ने जमकर डांस किया। कार्यक्रम में पीआइएम्आर यूजी डायरेक्टर कर्नल डॉ. एस. आर. अय्यर, ग्रुप डायरेक्टर डॉ. एस. एस. भाकर, फैकल्टी मेंबर्स और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
Source link