270 farmers owe Rs 4 crore sugarcane | 270 किसानों का 4 करोड़ रुपए गन्ना बकाया: नरसिंहपुर में सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन; खांडसारी मिल 3 साल से नहीं कर रही भुगतान – Narsinghpur News

नरसिंहपुर जिले में शुक्रवार को किसान मजदूर महासंघ ने 3 साल से गन्ना भुगतान न होने पर मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम मणींद्र कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि खांडसारी मिल ने पिछले तीन साल से 270 से अधिक किसानों का करीब 4 करोड़ रुपए क
.
महासंघ ने ज्ञापन में मिल की नीलामी और सरकारी नियंत्रण की मांग की है। मिल पहले आरआर एग्रो इंडस्ट्रीज के नाम से चलती थी। बकाया बढ़ने पर मालिकों ने इसका नाम बदलकर ‘धतर्भुज’ कर दिया। इसके बाद मालिक बिना भुगतान किए जिला छोड़कर फरार हो गया। जिला प्रशासन ने मिल को सील कर दिया। लेकिन 2 साल बीत जाने के बाद भी नीलामी नहीं हुई। इससे किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है।
बताया गया है 17 किसानों ने मिल मालिक के खिलाफ FIR दर्ज कराई थी। इसके बाद एसआईटी का गठन किया गया। डेढ़ साल बीत जाने के बाद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है। किसानों ने सरकार से ब्याज सहित भुगतान की मांग की है। साथ ही मिल को सरकारी नियंत्रण में लेने और क्षेत्रीय किसानों व मजदूरों को इसका लाभ देने की मांग भी की है।
Source link