SP MP’s effigy burnt in Bhind | महाराणा सांगा पर बयान के बाद सपा सांसद का विरोध: भिंड में परशुराम सेना ने पुतला जलाया; जिलाध्यक्ष बोले- राणा देश का गौरव – Bhind News

समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद का भिंड में पुतला जलाया गया।
भिंड में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन के राजपूताना वीर राणा सांगा पर दिए गए विवादित बयान को लेकर विरोध तेज हो गया है। शुक्रवार दोपहर परेड चौराहे पर परशुराम सेना के कार्यकर्ताओं ने उनका पुतला जलाकर आक्रोश व्यक्त किया। प्रदर्शनकारियो
.
परशुराम सेना के जिलाध्यक्ष देवेश शर्मा सोनू ने कहा, राणा सांगा हमारे गौरव हैं, जिन्होंने देश के लिए बलिदान दिया। ऐसे वीर योद्धा पर कोई विवादित टिप्पणी करता है तो उसका मुंह काला किया जाना चाहिए। उन्होंने सांसद को समाजवादी पार्टी से निष्कासित करने और उन पर देशद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सपा सांसद रामजीलाल सुमन का पुतला जलाया।
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के पुतले पर जूते भी मारे और ‘रामजीलाल सुमन मुर्दाबाद’ के नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार इस पर सख्त कार्रवाई नहीं करती है तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने हाल ही में राज्यसभा में वीर राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था, जिसे लेकर राजपूत समाज और अन्य संगठनों में रोष है। उनके बयान की निंदा करते हुए विभिन्न संगठनों ने विरोध जताया है और सरकार से कार्रवाई की मांग की है।

सपा सांसद ने कहा था हिंदू गद्दार राणा सांगा की औलाद सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा वालों का तकिया कलाम हो गया कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है तो फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है? बाबर को कौन लाया? बाबर को भारत में इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा लाया था।
मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो तुम (हिंदू) गद्दार राणा सांगा की औलाद हो। यह हिंदुस्तान में तय हो जाना चाहिए। बाबर की आलोचना करते हैं, राणा सांगा की नहीं। देश की आजादी की लड़ाई में इन्होंने अंग्रेजों की गुलामी की थी। हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है। वो मोहम्मद साहब और सूफी परंपरा को आदर्श मानता है।
Source link