A youth was attacked with sticks in Sidhi | सीधी में युवक पर लाठी-डंडों से हमला: रास्ते के विवाद में हाथ फ्रैक्चर; अस्पताल में भर्ती कराया – Sidhi News

सीधी जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र के तेंदुआ गांव में रास्ते को लेकर हुए विवाद में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक रामकृपाल कोल के घर से बाहर निकलने के लिए कोई सरकारी रास्ता नहीं है। इस कारण उसे दूसरों की निजी जमीन से होकर गुजरना पड़ता है।
.
दरअसल, गांव के ही सुजीत और नितेश ने रामकृपाल ने शुक्रवार को अपनी जमीन से गुजरने से रोका। इस बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई। इसके बाद दोनों आरोपियों ने लाठी-डंडों से रामकृपाल पर हमला कर दिया। हमले में उसका हाथ टूट गया और पीठ पर भी गंभीर चोटें आईं।
घटना में हाथ में फ्रैक्चर घायल रामकृपाल।
आसपास के लोगों ने बीच-बचाव कर विवाद शांत कराया। जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि मारपीट सहित अन्य धाराओं में मामला केस कर लिया गया है।
ग्रामीणों का कहना है कि सरकारी रास्ते की व्यवस्था न होने से अक्सर विवाद होते रहते हैं। स्थानीय प्रशासन से वैकल्पिक सरकारी रास्ता बनाने की मांग की जा रही है। इससे भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सकेगा।
Source link