सड़क हादसे में 16 वर्षीय बच्ची की इलाज के दौरान हुई मौत : पुलिस विभाग में मचा हडकंप

छतरपुर। आज शाम 6 बजे पन्ना रोड बाबूराम चतुर्वेदी स्टेडियम के सामने 16 वर्षीय छात्रा सुभाक्षी सिंह तनय ओमकार सिंह जो कि एसआई रेडियो पुलिस लाइन में पदस्थ हैं की बच्ची डाकखाना चौराहे से पन्ना रोड की ओर जो रही थी। उसी दौरान ई रिक्शा से टकराने से बचने के चक्कर में वह स्कूटी को क्रास कर रही थी तभी बस ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बच्ची की हालत खराब हो गई। उसे जिला चिकित्सालय में तत्काल भर्ती कराया गया और आरक्षक उमेश सेन जो कि पुलिस लाइन में पदस्थ है घायल बच्ची को रक्तदान भी किया किंतु बच्ची को बचाया नहीं जा सका। बच्ची ने दम तोड़ दिया। पूरा पुलिस स्टाफ में इस घटना को लेकर मातम छाया हुआ है मौके पर सीएसपी और तीनों थाना के पुलिस बल मौजूद था। गौरतलब हो कि छतरपुर जिले में यातायात व्यवस्था अतिक्रमण के कारण प्रभावित हो रही है और जिसके चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। ई रिक्शा चालकों के अधिक होने के कारण भी जगह जगह जाम लग जाता है। ई रिक्शा वालों के खिलाफ पुलिस के द्वारा कोई कार्यवाही न होने के कारण इनके हौसले बुलंद हैं और आम आदमी इन लोगों से परेशान हैं फिलहाल यातायात व्यवस्था अच्छी होती तो इस बच्ची की जान न जाती।