Shri Agrasen Mahasabha Indore made the demand | श्री अग्रसेन महासभा इंदौर ने की मांग: महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को स्कूली पाठ्यक्रम में शामिल किया जाए – Indore News

श्री अग्रसेन महासभा ने हरियाणा सरकार की तरह मध्यप्रदेश के सरकारी स्कूलों में अग्रवाल समाज के पितृ पुरुष महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र एवं उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व संबंधी पाठ को पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग की है।
.
महासभा के अध्यक्ष सीए एस.एन. गोयल, सचिव ओमप्रकाश अग्रवाल एवं कार्यकारिणी सहित सभी पदाधिकारियों ने हरियाणा सरकार के प्रति आभार व्यक्त करते हुए म.प्र. सरकार के प्रमुख डॉ. मोहन यादव एवं शिक्षा मंत्रियों से मांग की है कि वे हरियाणा में पांचवीं की कक्षा में महाराजा अग्रसेन के पाठ की तरह म.प्र. के सरकारी स्कूलों में भी महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र से संबंधित पाठ को स्कूली बच्चों के पाठ्यक्रम में शामिल करें। महाराजा अग्रसेन का व्यक्तित्व और कृतित्व समाज के प्रत्येक वर्ग को प्रेरणा देने वाला तो है ही, समाजवाद एवं लोकतांत्रिक व्यवस्था के साथ राष्ट्रीयता का पाठ भी सिखाता है। उनके चरित्र में सर्वजन हिताय, सर्वजन सुखाय की भावना परिलक्षित होती है, जो हर युग में वंदनीय मानी गई है। उनके पाठ को स्कूली किताबों में शामिल करने से सामाजिक समरसता को तो बल मिलेगा ही, नई पीढ़ी को भी पता चल सकेगा कि महाराजा अग्रसेन के जीवन चरित्र को अनुकरणीय एवं वंदनीय क्यों माना जाता है। महासभा की ओर से इस आशय का पत्र मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं शिक्षा मंत्रियों को भेजा गया है।
Source link