मंदिर की छबि खराब करने वालो पर सख्ती की तैयारी | Preparation for strict action against those who spoil the image of the temple

10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
महाकाल मंदिर में आये दिन होने वाले विवाद और उन घटनाओं से मंदिर समिति की ख़राब हो रही छबि को लेकर अब महाकाल मंदिर समिति उन लोगो पर बड़ा एक्शन लेने का मूड बना चुकी है जो मंदिर की गरिमा को नुकसान पहुचाएंगे। मंदिर समिति ऐसे लोगो के खिलाफ ना सिर्फ एफआईआर दर्ज कराएगी बल्कि उन पर एक करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा भी दर्ज होगा।
विश्व प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर में निर्मित श्री महाकाल लोक देखने के लिए देशभर के श्रद्धालु पहुंच रहे है। महाकाल मंदिर में आये दिन हो रहे विवाद,भस्म आरती के नाम पर लगातार कालाबाजारी की खबरें और अन्य ऐसे लोग जो किसी ना किसी तरह से मंदिर और मंदिर समिति की गरिमा को नुकसान पहुंचा रहे है। ऐसे लोगो पर मंदिर प्रशासन अब सख्त कदम उठाने जा रहा है। महाकाल मंदिर के प्रशासक संदीप सोनी ने बताया की आये दिन होने ऐसी घटना जिससे मंदिर की छबि को नुकसान पहुंच रहा है। ऐसे लोगों के खिलाफ एफआईआर तो कई बार दर्ज की गई है। जल्द ही मंदिर समिति उन लोगो के खिलाफ एक करोड़ का मानहानि का मुकदमा दर्ज करेगी जो मंदिर के छबि खराब कर रहे है।
ये भी जानिए मंदिर समिति को ऐसा कदम क्यों उठाना पड़ा-
महाकाल मंदिर में दर्शन और महाकाल लोक देखने के लिए दुनिया भर से भक्तो का तांता उज्जैन शहर में लगा हुआ है। लाखों श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंच रहे है। नव वर्ष पर भी बड़ी संख्या में भक्तों के आने की उम्मीद की जा रही है। आने वाले भक्त महाकाल मंदिर में दर्शन आसानी से कर ले और उन्हें कोई असुविधा नहीं हो मंदिर समिति का यही लख्य है। लेकिन कई लोग मंदिर की व्यवस्थाओ के नाम पर भोले भाले भक्तो के साथ ठगी कर रहे है या किसी ना किसी रूप में मंदिर की छबि को नुकसान पहुंचा रहे है। आपको बताते ही बीते दो महीनो में महाकाल मंदिर विवाद से जुडी कुछ घटना।
21 मार्च – महाकालेश्वर मंदिर में खुद को पुरोहित बताकर भक्तों के साथ भस्म आरती के नाम पर ठगी का मामला सामने आया था। जिसमें ठगी की वारदात में श्रद्धालुओं को तक थमा दी गई थी। यहां कुछ लोग खुद को मंदिर प्रवेश समिति से जुड़ा पुरोहित बताकर श्रद्धालुओं से पैसे लेकर उन्हें नकली रसीद थमा रहे थे , ऐसे ही एक फर्जी पुरोहित ने श्रद्धालुओं से 3100 रुपए लेकर उन्हें भस्म आरती में प्रवेश की नकली रसीद थमा दी. जिसका खुलासा तब हुआ जब यह श्रद्धालु एंट्री गेट पर पहुंचा तो उसे पता चला कि किसी ने उसके साथ ठगी कर ली है. इस मामले में पुलिस को शिकायत की गई थी।
17 अक्टूबर- महाकाल मंदिर में फ़िल्मी गाने पर युवती के डांस और रील्स बनाने का एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद गर्भगृह में बनाये गए इस वीडियो को लेकर काफी आलोचना मंदिर समिति की हुई थी।
4 नवम्बर- मंदिर की दो सुरक्षाकर्मी महिला का मंदिर के अंदर डांस करते हुए वीडियो वायरल हो गया। जिसके बाद दोनों महिला कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था
30 अगस्त- जयपुर के कलेक्टर कार्यालय में कार्यरत अनमोल शर्मा ने आरोप लगाया था कि कर्कराज मंदिर के पास रहने वाले कृष्ण गिरि महाराज ने उन्हें भगवान महाकाल की भस्म आरती के दर्शन तथा जलाभिषेक के लिए उज्जैन बुलाया था। 7 अगस्त को उज्जैन पहुंचने पर महाराज ने आश्रम में ठहरने के लिए दो हजार रु, भगवान के जलाभिषेक के लिए प्रति व्यक्ति 1500 रु तथा भस्म आरती के लिए प्रति व्यक्ति 1300 रुपये की मांग की।
21 अक्टूबर- उड़ीसा के भक्तो के साथ फर्जी वेबसाइट बनाकर कमरा बुक करने के नाम पर ठगी की गई थी। उड़ीसा के एक भक्त के साथ कमरे बुकिंग करने के नाम पर ऑनलाइन 9 हजार की ठगी हुई है। भक्त जब उज्जैन पहुंचे तो उन्हे वास्तविकता पता चली।भक्तों के साथ ठगी करने के लिए आरोपी ने फर्जी वेबसाइट बनाकर फर्जी मोबाइल नंबर डालकर कमरा बुकिंग कराने के नाम पर ठगी की वारदात की थी।
Source link