People of the same family clashed with each other | एक ही परिवार के लोग भिड़ गए आपस में: जमकर चले लाठी-राड,विवाद के दौरान तीन घायल;निजी अस्पताल में भर्ती, दो आरोपी गिरफ्तार – Jabalpur News
खेत किनारे नहर की सफाई को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद इस कदर गहराया कि एक पक्ष ने मिलकर सरेराह दूसरे पक्ष की लाठी-राड से पिटाई कर गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के बाद भी आरोपी लगातार घायलों के
.

अस्पताल में भर्ती घायल, जिनके पैर,हाथ और कमर में चोट आई है।
जानकारी के मुताबिक 17 जुलाई को घायल विपिन अपने खेत के पास नहर की सफाई कर रहा था, इसी बीच वहां पर प्रथम लोधी आया और प्रथम को यह कहते हुए नहर की सफाई करने से मना किया कि इससे पानी रुकेगा नहीं. जिस पर विपिन ने कहा कि पानी सभी के खेत को चाहिए, इतना सुनते ही प्रथम ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर विपिन के पिता और भाई आ गए,और विवाद को शांत करवाया। कुछ ही देर में प्रथम के परिवार वालों को भी जानकारी लगी तो वह भी खेत में आ गए, इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर विवाद हुआ। विपिन और परिवार वाले शिकायत के लिए भेड़ाघाट थाने पहुंचे और थाना प्रभारी पूर्वा चौरासिया को बताया कि नहर की सफाई करने पर प्रथम और उसके परिवार वाले विवाद कर जान से मारने की धमकी दे रहे है। इस पर थाना प्रभारी ने दोनों पक्षों को लिखित में शिकायत देने को भी कहां पर दोनों ही पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया और चले गए, कुछ ही देर बाद जानकारी लगती है कि विपिन,आयुष्मान और राजेन्द्र स्कूटी में सवार होकर थाने से जब गांव जा रहे थे, उसी दौरान प्रथम के साथ कार में आए शुभम लोधी, विक्की,अंकित ने लाठी और लोहे की राड से सरेराह हमला कर गंभीर रूप से घायल कर फरार हो गए।

चलगी गाड़ी में आरोपियों ने रोका फिर मारपीट की, पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। इधर घायलों की शिकायत पर भेड़ाघाट थाना पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज कर तलाश शुरू करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। भेड़ाघाट थाना प्रभारी का कहना है कि 17 जुलाई को पहले विपिन और उसके परिवार वालों ने प्रथम के साथ विवाद किया था, जो कि दोपहर को और बढ़ गया। मंगलवार को शिकायत लेकर एएसपी सूर्यकांत शर्मा के पास पहुंचे पीड़ित ने बताया कि गांव का माहौल खराब हो रहा है, जिस पर एएसपी ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए है कि जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
Source link