देश/विदेश
हाय ये तबाही! भूकंप से कैसे कांपे म्यांमार-थाईलैंड, देखा न जाएगा यह भयावह मंजर
Earthquake Today Photos: म्यांमार और थाईलैंड में आज भूकंप से तबाही मच गई. म्यांमार में ताबड़तोड़ आए भूकंप ने लोगों के होश उड़ा दिए. दोनों देशों अब तक भूकंप से 100 लोगों के मरने की खबर है. म्यांमार में आए भूकंप का असर भारत में भी दिखा. दिल्ली-एनसीआर से लेकर मेघालय तक में धरती कांप उठी. हालांकि, यहां कोई तबाही नहीं हुई. बैंकॉक और म्यांमार में भारी तबाही हुई. 100 से अधिक लोगों की मौत की खबर है. पीएम मोदी ने मदद का आश्वासन दिया है.
Source link