मध्यप्रदेश

Pravasi Bharatiya Diwas:मेहमानों के स्वागत के लिए इंदौर हो रहा तैैयार, नाला बना सुंदर, दीवारें बन गई कैनवास – Ready To Welcome The Guests, The Drain Has Been Made Beautiful, The Houses Have Become Canvas

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के लिए इंदौर सज-धजकर तैयार है। शहर के प्रमुख चौराहों को विशेष तौर पर रोशन किया गया है। आयोजन स्थल के पास के नाले का भी कायाकल्प हो चुका है। उसे पूरी तरह सुखा दिया गया है। साथ ही उसके किनारों पर विविध रंग बिखेरे गए हैं। नालों के पास बने मकानों की दीवारों के पिछले हिस्सों की दीवारों को कैनवास बना दिया है। उन पर खूबसूरत पेटिंग की गई है। इससे सम्मेलन में आने वाले विदेशी मेहमानों के सामने इंदौर न केवल स्वच्छ बल्कि सुंदर भी दिखाई देगा।

रात-दिन हो रहा है काम

सम्मेलन की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, आयोजन स्थल को तैयार करने के लिए दिन-रात काम किया जा रहा है। ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर (बीसीसी) के पास महापुरुषों की गैलरी तैयार की गई है। इस गैलरी में भारत के महापुरुषों की तस्वीरों को लगाया गया है। इसके साथ ही एक कल्चरल लेन भी तैयार की गई है। इसमें सड़क पर लोक कलाओं का प्रदर्शन होगा।
दो हजार से अधिक प्रवासी भारतीय आएंगे

आठ से दस जनवरी तक आयोजित प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन में भाग लेने के लिए दो हजार प्रवासी भारतीय इंदौर आ रहे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ-अलावा दो देशों के राष्ट्राध्यक्ष और छह से ज्यादा मुख्यमंत्री इस समारोह में शामिल हो रहे हैं।
दो दिन की इन्वेस्टर समिट भी होगी

प्रवासी भारतीय सम्मेलन के बाद दो दिन तक ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। इसमें अलग-अलग क्षेत्रों की बड़ी कंपनियां शामिल हो रही हैं। देश-विदेश के सैकड़ों उद्योगपति इसमें भाग लेने वाले हैं। दो लाख करोड़ रुपये से अधिक के निवेश प्रस्तावों पर एमओयू होने की संभावना है।  
छह दिन चलेगी प्रदर्शनी

आयोजन स्थल पर तीन प्रदर्शनी लगाई गई है। यह प्रदर्शनी छह दिन चलेगी। अंतिम दिन शहरवासी भी इसका हिस्सा बन सकेंगे। तीनों दिन मेहमानों को अलग-अलग व्यंजन भी परोसे जाएंगे। इसमें विभिन्न प्रांतों के व्यंजन शामिल रहेंगे। मेहमानों को हेरिटेज वॉक भी कराई जाएगी। इसमें मेहमानों को सराफा, राजवाड़ा, 56 दुकान जैसे स्थानों पर ले जाया जाएगा।

सारी तैयारियां पूरी

निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने बताया कि सम्मेलन के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है। दो हजार से ज्यादा होटलों के कमरे मेहमानों के लिए बुक है। इसके अलावा कुछ मेहमान शहरवासियों के घरों में भी रुकेंगे।  

 




Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!