मध्यप्रदेश

Unique Marriage Of Two Girls In Chhatarpur: Family Welcomed Them, Video Goes Viral On Social Media – Chhatarpur News

कहावत है कि प्यार अंधा होता है… इसका जीता-जागता उदाहरण नौगांव में देखने को मिला। यहां दो लड़कियों ने न सिर्फ एक-दूसरे से प्यार किया, बल्कि समाज की परंपराओं को पीछे छोड़ते हुए शादी भी कर ली। सबसे खास बात यह रही कि परिवार ने इस रिश्ते को खुले दिल से स्वीकार किया और पूरे रीति-रिवाजों के साथ नई बहू का स्वागत किया।

छतरपुर जिले के नौगांव के ग्राम दौरिया की रहने वाली सोनम (23 वर्ष) अचानक 21 मार्च को घर से लापता हो गई थी। उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट सोनम के भाई ने नौगांव थाने में दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत कार्रवाई शुरू की और सोनम का मोबाइल नंबर ट्रेस किया। जांच में पता चला कि सोनम की लोकेशन कानपुर में थी। जब पुलिस ने उससे संपर्क किया तो उसने खुद ही थाने में हाजिर होने की बात कही। कुछ दिन बाद सोनम मानसी (अलका) वर्मन के साथ अपने गांव लौट आई।

मंदिर में शादी की अनुमति नहीं मिली, थाने के सामने पहनाई माला

गांव लौटने के बाद सोनम और मानसी ने अपने परिवार से शादी की इच्छा जताई। परिवार ने बिना किसी हिचकिचाहट के इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया और दोनों को विवाह बंधन में बांधने के लिए एक मंदिर ले गए। हालांकि मंदिर प्रशासन ने समलैंगिक विवाह कराने से इनकार कर दिया। इसके बाद परिवार सोनम और मानसी को लेकर नौगांव थाने पहुंचा। वहां दोनों ने एक-दूसरे को माला पहनाकर शादी कर ली। थाने में ही पुलिस ने दोनों के बयान दर्ज किए और इसके बाद वे घर लौट आईं।

ये भी पढ़ें- रामेश्वर शर्मा बोले- वक्फ की जमीन से केवल दो-चार-दस परिवार पलते रहे इससे काम नहीं चलेगा

परिवार ने खुशी-खुशी बहू का किया स्वागत

शादी के बाद जब सोनम और मानसी अपने गांव पहुंचीं तो परिवार ने पूरे हिंदू रीति-रिवाजों के साथ गृह प्रवेश कराया। सोनम को ‘दूल्हा’ और मानसी को ‘दुल्हन’ का दर्जा दिया गया। परिवार ने इस रिश्ते को खुले दिल से अपनाया और कहा कि हमारी बेटी जिसे पसंद करती है, उसके साथ खुश रहना चाहती है, तो हमें कोई आपत्ति नहीं। उसकी खुशी में ही हमारी खुशी है।

ये भी पढ़ें- ‘बिग बॉस और OTT शो दे रहे अश्लीलता को बढ़ावा’, लोकसभा में बोले उज्जैन सांसद; रखी निगरानी की मांग

अब असम रवाना, जल्द गांव लौटेंगी दोनों

शादी के कुछ दिन बाद सोनम और मानसी असम के लिए रवाना हो गईं। परिवार ने बताया कि दोनों जल्द ही किसी फैक्टरी में काम सीखने के बाद गांव लौटेंगी और यहीं अपना जीवन बिताएंगी।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल, लोग दे रहे प्रतिक्रिया

शादी के बाद सोनम और मानसी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। लोग इस प्रेम कहानी पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे समाज में बदलाव की नई मिसाल बताया, तो कुछ ने इसे लेकर अलग-अलग राय दी। हालांकि इस कहानी ने यह साबित कर दिया कि समाज में बदलाव आ रहा है, और धीरे-धीरे लोग प्यार को हर बंधन से ऊपर रखकर स्वीकार कर रहे हैं।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!