‘वो उम्मीदों पर 1 परसेंट भी खरा नहीं उतरा’, गुजरात टाइटंस के स्टार से निराश हुए वीरेंद्र सहवाग | IPL 2023: Virender Sehwag is not happy with Gujarat Titans star Dasun Shanaka

IPL 2023 in Hindi: गुजरात टाइटंस की टीम के लिए आईपीएल 2023 शानदार रहा है और वे अपने दूसरे क्वालीफायर मैच में खेलेंगे। हालांकि भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग के हिसाब से जीटी में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।
Cricket
oi-Antriksh Singh

IPL
2023
Gujarat
Titans:
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
इंडियन
प्रीमियर
लीग
2023
के
प्लेऑफ
में
पहुंचने
वाली
पहली
टीम
बनी
थी।
लेकिन
वह
फाइनल
में
पहुंचने
वाली
पहली
टीम
नहीं
बने
हैं।
उनको
पहले
क्वालीफायर
मुकाबले
में
चेन्नई
सुपर
किंग्स
की
टीम
ने
मात
देकर
फाइनल
में
जगह
बनाई।
गुजरात
की
टीम
को
दूसरा
क्वालीफायर
मैच
मुंबई
इंडियंस
के
खिलाफ
खेलना
है।
इस
टीम
ने
निश्चित
तौर
पर
इस
सीजन
में
काफी
अच्छा
खेल
दिखाया
है
और
उनके
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
का
भी
यही
विश्वास
है>
लेकिन
भारत
के
पूर्व
स्टार
बल्लेबाज
और
अपनी
धाकड़
बल्लेबाजी
के
लिए
मशहूर
वीरेंद्र
सहवाग
का
मानना
है
कि
दासुन
शनाका
ने
निराश
किया
है।
दासुन
शनाका
को
गुजरात
टाइटंस
की
टीम
ने
चोटिल
केन
विलियमसन
के
स्थान
पर
शामिल
किया
था।
केन
विलियमसन
को
एक
मुकाबले
के
दौरान
फील्डिंग
करते
हुए
घुटने
में
चोट
लगी
थी
और
वे
आईपीएल
से
बाहर
हो
गए
थे
जिसके
बाद
श्रीलंका
के
स्टाइलिश
बल्लेबाज
शनाका
को
उनके
रिप्लेसमेंट
के
तौर
पर
शामिल
किया
गया
था।
शनाका
को
इस
सीजन
में
तीन
मैच
दिए
गए
जिसमें
उन्होंने
केवल
26
रन
बनाए
और
उनका
उच्चतम
स्कोर
17
का
था।
सहवाग
मानते
हैं
कि
ये
खिलाड़ी
उम्मीदों
पर
बिल्कुल
भी
खरा
नहीं
उतरा।
जो
उम्मीद
उनसे
की
गई
थी
उसका
एक
परसेंट
भी
ये
बल्लेबाज
अपेक्षाओं
के
हिसाब
से
प्रदर्शन
नहीं
कर
पाया
है।
क्रिकबज
पर
बात
करते
हुए
सहवाग
ने
कहा,
“मैं
उनकी
(जीटी)
गेंदबाजी
से
परेशान
नहीं
हूं।
लेकिन
मैं
दासुन
को
लेकर
चिंतित
हूं।
गुजरात
टाइटंस
उनके
स्थान
पर
ओडियन
स्मिथ,
अल्जारी
जोसेफ
को
खिला
सकती
है।
हमें
शनाका
से
काफी
उम्मीदें
थी
और
उन्होंने
इसका
एक
परसेंट
भी
नहीं
दिया
है।
गुजरात
टाइटंस
को
शनाका
के
स्थान
पर
अभिनव
मनोहर
को
खिलाना
चाहिए
क्योंकि
वह
तो
छक्के
तो
लगा
सकते
हैं।”
IPL
2023:
दिग्गज
धोनी
की
टीम
आखिर
रोहित
से
क्यों
डरती
है?
वैसे
गुजरात
के
कप्तान
हार्दिक
पांड्या
टीम
को
लेकर
चिंतित
नहीं
है
क्योंकि
उन्होंने
पिछला
मैच
हारने
के
बाद
कहा
था
कि,
मुझे
लगता
है
कि
हम
गेंदबाजी
में
बिल्कुल
सटीक
थे।
बेसिक
गलतियां
हुई
हैं।
जिस
तरह
की
गेंदबाजी
हमारे
पास
है,
हमने
उस
हिसाब
से
15
अतिरिक्त
रन
दिए
हैं।
कई
सही
चीजें
हमने
की
है।
हम
अपने
प्लान
को
मैदान
में
उतार
रहे
थे
लेकिन
बीच
में
कुछ
रन
जरूर
चले
गए
हैं।
“मुझे
नहीं
लगता
कि
इसके
बारे
में
बहुत
ज्यादा
सोचने
की
जरूरत
है।
हमें
2
दिन
बाद
फिर
से
खेलना
है
और
फाइनल
में
पहुंचने
के
लिए
एक
मैच
और
जीतना
सुनिश्चित
करना
है
तो
फोकस
बिल्कुल
उसी
चीज
पर
है।
यह
भी
ध्यान
रखना
चाहिए
कि
हमने
सीजन
में
कितना
बढ़िाया
प्रदर्शन
किया
है।”
Recommended
Video

IPL
2023:
Captain
Rohit
Sharma
दिखे
अलग
अंदाज
में,
मैच
जीतने
के
बाद
करने
लगे
ऐसा
|
वनइंडिया
हिंदी
English summary
IPL 2023: Virender Sehwag is not happy with Gujarat Titans star Dasun Shanaka
Source link