मध्यप्रदेश

Bhopal MP will take ‘Disha’ meeting for the first time | पहली बार ‘दिशा’ की मीटिंग लेंगे भोपाल सांसद: स्मार्ट सिटी, बिजली-स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे; 10 विभागों की समीक्षा – Bhopal News

सांसद आलोक शर्मा शुक्रवार को जिला पंचायत में बैठक लेंगे।

भोपाल सांसद आलोक शर्मा पहली बार शुक्रवार को जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की मीटिंग लेंगे। वे स्मार्ट सिटी, बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर बात करेंगे। कुल 10 विभागों के कामों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में जिन विभागों के कामो

.

इन विभागों की समीक्षा होगी बिजली कंपनी, जल संसाधन, नगरीय प्रशासन, स्वास्थ्य, आबकारी, प्रधानमंत्री सड़क योजना, कृषि, सामाजिक न्याय और शिक्षा विभाग की समीक्षा की जाएगी।

गांवों में बिजली कनेक्शन काटने और पानी का बड़ा मुद्दा भोपाल के गांवों में बिजली कनेक्शन काटने और पानी का बड़ा मुद्दा है। इसी मुद्दे पर गुरुवार को हुई जिला पंचायत साधारण सभा की मीटिंग में जिपं उपाध्यक्ष मोहन सिंह जाट, सदस्य विनय मेहर, फंदा जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रमोद सिंह राजपूत ने अफसरों पर जमकर नाराजगी जताई थी।

उपाध्यक्ष जाट, सदस्य विनय मेहर ने बिजली कनेक्शन काटने और गांवों के अंधेरे में डूबे रहने का मुद्दा उठाया था। जाट भी गांवों में पेयजल के मुद्दे पर इंजीनियर संजय सक्सेना पर भड़के थे। उन्होंने कहा था कि कई गांवों में पेयजल समस्या है, लेकिन हैंडपंप नहीं सुधारे जा रहे। ऐसा ही रवैया रहा तो मैं भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। उपाध्यक्ष जाट और सदस्य मेहर ने 15 दिन के अंदर पेयजल समस्या दूर करने की मांग की है।

दूसरी ओर, जनपद अध्यक्ष राजपूत बिजली कंपनी के कार्यपालन यंत्री (ईई) पंकज यादव पर जमकर भड़के थे। बकाया राशि का हवाला देकर पूरे गांव की बिजली काटने से नाराज राजपूत ने कहा था कि कई बार मीटिंग लेकर बोला है। इसके बाद भी ईई यादव लोगों को परेशान कर रहे हैं। ऐसा नहीं चलेगा। जवाब में कार्यपालन यंत्री पंकज यादव ने कहा था कि नियमानुसार ही कनेक्शन काट रहे हैं। कोई गलत काम नहीं कर रहे।

यही मुद्दे शुक्रवार को होने वाली दिशा समिति की बैठक में फिर से उठेंगे। जिपं अध्यक्ष रामकुंवर गुर्जर, उपाध्यक्ष जाट समेत सदस्य भी इसमें शामिल रहेंगे।


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!