IND vs WI: अजिंक्य रहाणे ने यशस्वी जायसवाल को दी अहम सलाह, पहले टेस्ट में हो सकता है युवा प्रतिभा का डेब्यू | IND vs WI 1st Test: Ajinkya Rahane advices Yashasvi Jaiswal on eve of his possible international debut

Cricket
oi-Antriksh Singh
India
vs
West
Indies
1st
Test:
भारत
12
जुलाई
से
डोमिनिका
के
विंडसर
पार्क
में
वेस्टइंडीज
के
खिलाफ
दो
मैचों
की
टेस्ट
सीरीज
के
साथ
वर्ल्ड
टेस्ट
चैंपियनशिप
2023-2025
चक्र
की
शुरुआत
करेगा।
भारत
की
टेस्ट
टीम
में
रुतुराज
गायकवाड़,
यशस्वी
जयसवाल
(Ajinkya
Rahane)
पर
सबकी
नजरें
हैं।
पुजारा
की
अनुपस्थिति
में
नंबर
3
का
स्थान
बाएं
हाथ
के
युवा
जयसवाल
को
मिल
सकता
है।
सोशल
मीडिया
पर
जायसवाल
के
लिए
पहले
ही
बज
बन
चुका
है।
इस
दौरे
पर
अनुभवी
अजिंक्य
रहाणे
को
उप-कप्तान
बनाया
गया
है।
उन्होंने
ना
केवल
जयसवाल
की
जमकर
तारीफ
की
बल्कि
युवा
खिलाड़ी
को
कुछ
खास
सलाह
भी
दी।

रहाणे
ने
प्री-मैच
प्रेस
कॉन्फ्रेंस
में
कहा,
“मैं
जयसवाल
के
लिए
बहुत
खुश
हूं,
उसने
बहुत
मेहनत
की
है
और
घरेलू
क्रिकेट
के
साथ
आईपीएल
में
भी
रन
बनाए
हैं।
वह
एक
बेहतरीन
प्रतिभा
हैं
और
जिस
तरह
से
वह
बल्लेबाजी
कर
रहे
हैं
वह
अच्छा
है।
मेरा
उन्हें
यही
मैसेज
कि
वह
बल्लेबाजी
करते
समय
खुद
को
पूरी
छूट
देकर
खेलें,
खेलने
की
आजादी
महसूस
करें
और
अंतरराष्ट्रीय
क्रिकेट
का
दबाव
ना
महसूस
करें।”
जयसवाल
ने
15
प्रथम
श्रेणी
खेल
खेले
हैं,
जिसमें
उन्होंने
15
मैचों
में
80.21
की
औसत
से
1845
रन
बनाए
हैं।
मुंबई
के
बल्लेबाज
की
अर्धशतक
को
शतक
में
बदलने
की
खासियत
के
कारण
उन्हें
लंबी
रेस
का
घोड़ा
माना
जा
रहा
है।
ये
भी
पढ़ें-
Ashes
2023
में
अपने
सिलेक्शन
पर
जेम्स
एंडरसन
ने
कह
दी
बड़ी
बात,
चौथा
टेस्ट
खेलेंगे
या
नहीं?
जायसवाल
वह
खिलाड़ी
है
जिन्होंने
अंडर-19
वर्ल्ड
कप
में
प्लेयर
ऑफ
द
टूर्नामेंट
का
अवार्ड
जीता
है।
रणजी
ट्रॉफी
में
भी
शतक
लगा
चुके
हैं।
विजय
हजारे
ट्रॉफी
में
भी
शतक
उनके
नाम
है।
दिलीप
ट्रॉफी
में
भी
सैकड़ा
उनसे
अछूता
नहीं
है।
ईरानी
ट्रॉफी
में
भी
यह
खिलाड़ी
शतक
लगा
चुका
है
और
भारत
ए
के
लिए
खेलते
हुए
भी
उन्होंने
सैकड़ा
जमाया
है।
जयसवाल
ने
डोमेस्टिक
क्रिकेट
में
हर
उस
चीज
को
हासिल
करने
की
प्रतिभा
दिखाई
है
जो
उन्हें
एक
बेहतरीन
बल्लेबाज
बनाती
है।
कल
पूरी
उम्मीद
है
कि
वह
इंटरनेशनल
टेस्ट
डेब्यू
भी
करने
जा
रहे
हैं।
निश्चित
तौर
पर
उनकी
यह
यात्रा
हार्ड
वर्क,
पक्के
इरादे
और
अब
मजबूत
इच्छाशक्ति
का
बेहतरीन
उदाहरण
है।
English summary
IND vs WI 1st Test: Ajinkya Rahane advices Yashasvi Jaiswal on eve of his possible international debut
Source link