5th death anniversary of Janaki Dadi, former chief administrator of Brahma Kumaris | ब्रह्माकुमारीज की पूर्व मुख्य प्रशासिका जानकी दादी की 5वीं पुण्यतिथि: स्वच्छ भारत मिशन की थीं ब्रांड एम्बेसडर; मोस्ट स्टेबल माइंड इन द वर्ल्ड से सम्मानित – rajgarh (MP) News

5वीं पुण्यतिथि पर उनके मानवता की सेवा में समर्पित जीवन को किया याद।
राजगढ़ में गुरुवार को ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका जानकी दादी की 5वीं पुण्यतिथि मनाई गई। ब्यावरा में शहीद कॉलोनी स्थित सेवा केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में उनके जीवन और योगदान को याद किया गया।
.
ब्यावरा सेवा केंद्र की संचालिका ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने दादी जी के जीवन पर प्रकाश डाला। दादी जानकी जी ने 40 सालों तक लंदन में रहकर विश्व भर में आध्यात्मिक जागृति का काम किया। उनकी उपलब्धियों में टेक्सास यूनिवर्सिटी का दिया गया “मोस्ट स्टेबल माइंड इन द वर्ल्ड” का सम्मान शामिल है।
स्वच्छ भारत मिशन की थीं ब्रांड एम्बेसडर भारत सरकार ने स्वच्छ भारत मिशन की ब्रांड एम्बेसडर के रूप में उनके योगदान को सम्मानित करते हुए डाक टिकट जारी किया था। कार्यक्रम में बीके ज्योति दीदी, रोड़ सिंह दांगी, प्रेमलता अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोगों ने दादी जी को पुष्पांजलि अर्पित की।
ब्रह्माकुमारीज संस्था की पूर्व मुख्य प्रशासिका जानकी दादी की 5वीं पुण्यतिथि।
Source link