Natural diamonds are now in demand, prices increased by 11% | नेचुरल डायमंड अब डिमांड में, 11% तक भाव बढ़े: शहर में 50 कारोबारी, सालाना टर्नओवर 500 से 600 करोड़ रुपए तक पहुंचा – Indore News

बाजार में नेचुरल डायमंड की मांग बढ़ गई है। इसी का असर है कि नेचुरल डायमंड के डी-ई-एफ कलर के वीवीएस ग्रेड डायमंड के भावों में 4-11 प्रतिशत तक की वृद्धि देखी गई है। हीरे के कारोबार में बढ़ोतरी का बड़ा कारण है अंतरराष्ट्रीय तनावों में आंशिक कमी आना और लैब
.
आनंद ज्वेल्स के गौरव आनंद ने बताया नेचुरल डायमंड की कीमतों में इजाफा एक हफ्ते में ही हुआ है। यह इजाफा उच्च गुणवत्ता के डायमंड में हुआ है। सबसे ज्यादा बढ़त 30 से 39 सेंट के डी कलर और आईएफ ग्रेड के डायमंड में है। इसकी कीमत 2 लाख 41 हजार (2800 यूएस डॉलर) से बढ़कर 2 लाख 66 हजार (3100 यूएस डॉलर) तक पहुंच गई है, जो कि सीधे तौर पर 25 हजार रुपए यानी 300 यूएस डॉलर का इजाफा है। एफ कलर में वीवीएस ग्रेड डायमंड की कीमत में भी 5% की वृद्धि हुई है। औसत सभी नेचुरल डायमंड की कीमतों में 4 से 5% की बढ़ोतरी हुई है।
1 कैरेट के हाई क्वालिटी डायमंड (डी – वीवीएस 1) की कीमतें :
लैब ग्रोन—– 10 हजार रुपए
नेचुरल—— 5 लाख 30 हजार
लोगों का रुझान उच्च गुणवत्ता पर ज्यादा
नेचुरल डायमंड कारोबारियों के लिए ये सुखद अवसर है। इससे स्पष्ट है कि लोगों का रुझान उच्च गुणवत्ता की चिरकालिक वस्तुओं पर वापस आ गया है। पिछले कुछ समय से लैब ग्रोन डायमंड का चलन बढ़ गया था। पर अब वापस नेचुरल डायमंड की ओर लोग मुड़ रहे हैं। इंदौर में भी हीरे का एक बड़ा बाजार है, जहां ग्राहक गहनों के साथ-साथ निवेश के रूप में भी हीरे खरीदना पसंद करते हैं।
भावों में तेजी का यह भी है कारण
नेचुरल डायमंड काउंसिल की एमडी (इंडिया और मिडिल ईस्ट) ऋचा सिंह ने बताया कि लैब ग्रोन डायमंड की अचानक हुई बहुत ज्यादा आपूर्ति ने भी इसकी कीमतों को नीचे लाने में सहयोग दिया है। वहीं नेचुरल डायमंड हमेशा की तरह सोने, चांदी जैसी वस्तुओं की तरह आने-जाने वाले ट्रेंड से दूर है।
कारोबारी वैभव सराफ का कहना है लोग अब डायमंड के जेवर भी लेने में रुचि दिखा रहे हैं। विश्वसनीयता के महत्व को समझते हुए हम इस अवसर का पूरा उपयोग कर रहे हैं। लोगों को नेचुरल डायमंड की विरासत के बारे में अवगत करा रहे हैं।
Source link