Three ganja smugglers and a woman arrested | तीन गांजा तस्कर और महिला गिरफ्तार: पुलिस ने 2 लाख 81 हजार का गांजा किया बरामद – Betul News

बैतूल पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए 3 गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक महिला को भी गांजा बेचने के आरोप में पकड़ा गया है। पकड़े गए सभी आरोपियों का एक-दूसरे से संपर्क मिला है। जिसके आधार पर पुलिस इस मामले में बड़े
.
एसपी निश्चल एन झारिया ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि तीन लड़के बस से अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बैतूल बेचने के लिये आ रहे हैं। इस पर बस की जांच के लिए थाना मुलताई और थाना बैतूल बाजार और थाना गंज टीम गठित कि गई ।
बैतूल पुलिस ने की कार्रवाई
थाना मुलताई टीम के द्वारा मुलताई बस स्टाफ के पास महेन्द्र पिता गणेश पाल (22) निवासी खंजनपुर बैतूल से उसके पास पीठ में टंगे बैंग से 4 किलो 34 ग्राम गांजा जप्त किया गया। जिसकी बाजार कीमत 80 हजार रू बताई जा रही है।
इसी तरह थाना बैतूल बाजार के परतापुर यात्री प्रतिक्षालय से आरोपी सुजल पिता रंजीत सांडें (22) निवासी दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 5 किलो 846 ग्राम गांजा पकड़ा गया।जिसकी कीमत 1 लाख ,16 हजार रुपए आंकी गई है।
थाना गंज पुलिस ने इसी तरह आरोपी अन्नू उर्फ चेतन पिता संतोष विश्वकर्मा (22) दादा धुनी वाले गेट के पास खंजनपुर बैतूल से 4 किलो 647 ग्राम 85 हजार का गांजा जब्त किया। तीनों आरोपियों के खिलाफ अलग अलग थानो में 8/20 एनडीपीएस एक्ट का दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।
महिला को भी गिरफ्तार किया
पुलिस ने गांजा बेचने के आरोप में रामनगर इलाके की एक महिला को भी गिरफ्तार किया है। जिसका कुछ दिन पहले गांजे की पुड़िया बेचते हुए वीडियो भी वायरल हुआ था। पुलिस ने उसकी तलाशी में भी गांजा जब्त करने की कार्रवाई की है।
बड़े रैकेट की तलाश
पुलिस को इस मामले में बड़े रैकेट की तलाश है। बताया जा रहा है कि पुलिस पकड़े गए आरोपियों के जरिए इस पूरे गैंग का खुलासा करने की ओर बढ़ रही है। आरोपी गांजा कहां से लाते है। उसे कैसे खपाया जाता है। इसे कहां रखा जाता है। इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

कार्रवाई में सराहनीय भूमिका
कार्रवाई में निरीक्षक रविकांत डहेरिया, निरीक्षक देव करण डेहरिया, निरीक्षक राजेश सातनकर, निरीक्षक नीरज पाल, एसआई उत्तम मस्तकार, बसंत अहाके, नितिन उइके, दिलीप यादव की इस मामले में सराहनीय भूमिका रही है।
Source link