कठुआ एनकाउंटर: अब तक तीन दहशतगर्दों का सफाया, 3 जवानों का परम बलिदान

Last Updated:
Kathua Encounter News: कठुआ जिले के जुथाना में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच एनकाउंटर जारी है. अभी तक तीन आतंकवादियों के मारे गिराए जाने की खबर है.
कठुआ में एनकाउंटर (Spot Visuals Deferred By Time)
हाइलाइट्स
- जम्मू डिविजन के कठुआ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है.
- जुथाना इलाके में हुई मुठभेड़ में तीन पुलिसकर्मी घायल हुए हैं.
- कठुआ में पिछले चार दिन से आतंकियों को चुन-चुनकर निपटा रही सेना.
श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में चल रही मुठभेड़ में तीन आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया है. आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच गुरुवार सुबह मुठभेड़ शुरू हुई थी. जुथाना इलाके के सुफैन गांव के पास सुरक्षाबलों के साथ यह मुठभेड़ चल रही है. इस ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है. तीन जवान शहीद हुए हैं और इतने ही जख्मी हुए हैं. ऑपरेशन अभी भी जारी है.
कठुआ में पिछले चार दिन से आतंकवाद रोधी अभियान बड़े स्तर पर जारी है. यह मुठभेड़ आज सुबह उस समय हुई जब राजबाग के घाटी जुथाना इलाके में सुरक्षाबलों का सामना आतंकवादियों से हुआ. यह जगह हीरानगर सेक्टर में रविवार को हुई मुठभेड़ वाले स्थल से लगभग 30 किलोमीटर दूर है.
जम्मू कश्मीर के कठुआ में तीन आतंकी ढेर#jammukashmirnews #breakingnews #terroristkilled pic.twitter.com/HkC3FhKhDl
— News18 India (@News18India) March 27, 2025