अजब गजब

पत्थर ने बदल दी इस महिला की तकदीर! यह काम कर घर बैठे कर रही मोटी कमाई, बंपर हो रही डिमांड

Last Updated:

Success Story : बहराइच की सीमा अपनी सास के साथ पत्थरों से भगवान की मूर्तियां और अन्य सामग्री बनाती हैं. उनकी कला मनमोहक है और गांव में कई लोग उनसे प्रेरित होकर यह काम कर रहे हैं.

X

सीमा ने शुरू किया पत्थरों से मूर्ती बनाने का काम!

हाइलाइट्स

  • सीमा पत्थरों से मूर्तियां और सामग्री बनाती हैं.
  • सीमा का काम मनमोहक और लोगों में लोकप्रिय है.
  • सीमा की बनाई वस्तुएं अच्छी कमाई देती हैं.

बहराइच: जिले के जरवल रोड अलीपुर मिर्जापुर गांव  में रहने वाली महिला सीमा इन दिनों काफी चर्चा में है. दरअसल यह पत्थरों से तरह-तरह की सामग्री बनाकर तैयार कर देती हैं, जिनको यह अपनी सास के साथ मिलकर बनाती हैं.  वह  पत्थर से भगवान की मूर्ति सिलबट्टा और भी कई चीजें बड़े आराम से बना कर तैयार कर देती है. जो देखने में काफी मनमोहक होने के साथ-साथ लोगों को खूब पसंद आते हैं.

कुछ इस तरह पत्थरों से बनाती हैं तरह-तरह की मूर्तियां!
पत्थरों को तराशकर मूर्तियां बनाना इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर ठान लिया जाए तो इतना मुश्किल भी नहीं है. बहराइच जिले की रहने वाली महिला सीमा अपनी सास के साथ मिलकर पत्थरों से तरह-तरह की मूर्तियां सिलबट्टे और भी कई सामग्री बनाने का काम करती हैं, जिसमें समय तो लगता ही है, लेकिन यह अंतिम रूप लेने के बाद काफी देखने में सुंदर भी लगते हैं, जिसके अच्छे पैसे भी मिल जाते हैं.

पत्थरों को तराशकर कुछ इस तरह तैयार की जाती हैं वस्तुएं!

पत्थर से विभिन्न प्रकार की सामग्री को बनाने के लिए सबसे पहले पत्थर का चुनाव करना होता है,जिस पत्थर को बाहर से मंगवाया जाता है और फिर छेनी, हथौड़ी या गैलेंडर से उनकी कटाई की जाती है. कटाई करने के बाद अब बारी आती है छेनी, हथौड़ी से इस पर चोट देने की धीरे-धीरे चोट देकर जिस भी चीज को बनाना होता है उस आकर में इसकी कटाई की जाती है और फिर बन जाने के बाद में इसमें बड़ी ही बारीकी से गैलेंडर से या रेगमाल से घिसाई की जाती है. ऐसा करने से चमक और बढ़ जाती है. जिसके बाद इसको और मनमोहन बनाने के लिए इसको कलर किया जाता है. सीमा पिछले कई सालों से मूर्तियों का काम करती आ रही है और अब इनको देखकर गांव में कई लोगों ने यह काम शुरू कर दिया है.

homebusiness

पत्थर ने बदल दी इस महिला की तकदीर! यह काम कर घर बैठे कर रही मोटी कमाई


Source link

एडवोकेट अरविन्द जैन

संपादक, बुंदेलखंड समाचार अधिमान्य पत्रकार मध्यप्रदेश शासन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!