देश/विदेश
बिना नहाए धुएं और भाप से रखते हैं खुद को साफ – News18 हिंदी

05
हिम्बा लोग रेगिस्तान की कठोर जलवायु में रहने के अभ्यस्त होते है. ये सुबह, दोपहर, शाम ज्यादातर दलिया खाते हैं जो मक्के या बाजरे से बना होता है. वहीं शादी समारोह या किसी खास मौकों पर ये लोग मीट खाना पसंद करते हैं. अफ्रीका के अन्य आदिवासी समाज की तरह हिम्बा लोग भी गाय पर निर्भर हैं. यहां तक कि अगर समूह में किसी के पास गाय नहीं है, तो उसे सम्मान की नजरों से नहीं देखा जाता है. वे मवेशी पालते हैं, जिनमें गायों के साथ साथ बकरी और भेड़ भी होते हैं. गायों का दूध निकालने की जिम्मेदारी महिलाओं पर होती है.
Source link