Multibagger Stock : 1 साल में ही बल्ले-बल्ले, 4 गुना बढ़ा पैसा, क्या आपने भी किया है इस शेयर में निवेश

हाइलाइट्स
8 मई को अपार इंडस्ट्रीज अपने मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करेगी.
बाजार को कंपनी के तिमाही नतीजे अच्छे रहने की उम्मीद है.
दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 199% बढ़ा था.
Multibagger Stocks: शेयर बाजार (Stock Market) में जारी भारी उतार-चढ़ाव से बेअसर अपार इंडस्ट्रीज (Apar Industries Share) के मल्टीबैगर स्टॉक ने पिछले एक साल में निवेशकों को जबरदस्त मुनाफा दिया है. एक साल में ही रिटर्न मशीन बने इस शेयर ने निवेशकों का पैसा चार-गुना बढ़ा दिया है. एक साल पहले अपार इंडस्ट्रीज के शेयर एनएसई पर 659 रुपये पर कारोबार कर रहे थे. वहीं, पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को यह शेयर 2,810 रुपये (Apar Industries Share) के स्तर पर बंद हुआ था. इस तरह पिछले एक साल में इस अपार इंडस्ट्रीज के शेयर में 326 फीसदी की तेजी आई है.
अपार इंडस्ट्रीज, 10,777 करोड़ रुपये मार्केट वैल्यू वाली एक मिडकैप कंपनी है. कंडक्टर बनाने वाली दुनिया की अग्रणी कंपनियों में इसका नाम शामिल है. ट्रांसफॉर्मर ऑयल बनाने वाली यह दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी है. यही नहीं यह रिन्यूएबल केबल बनाने वाली भारत की सबसे बड़ी कंपनी भी है. अपार इंडस्ट्रीज पॉलीमर्स और लुब्रिकेंट्स के कारोबार में भी है.
सालभर से चढ़ रहे हैं शेयर
अपार इंडस्ट्रीज के शेयरों में सालभर से तूफानी तेजी है. करीब एक साल पहले यानी 2 मई, 2022 को एनएसई पर अपार इंडस्ट्रीज के शेयर का भाव 659.25 रुपये था. वहीं, शुक्रवार 28 अप्रैल 2023 को इस शेयर ने 2,810 रुपये पर क्लोजिंग दी है. इस तरह एक साल में इस मल्टीबैगर शेयर ने निवेशकों को 326.24 फीसदी का मोटा रिटर्न दिया है. साल 2023 में अब तक यह शेयर 54 फीसदी उछल चुका है. वहीं, पिछले 6 महीनों में इस शेयर में करीब 87 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक महीने में यह शेयर 12 फीसदी चढ़ चुका है.
1 लाख के बना दिए सवा चार लाख
अपार इंडस्ट्रीज के शेयर में अगर किसी निवेशक ने 1 साल पहले एक लाख रुपये का निवेश किया था, और अपने उस निवेश को बनाए रखा था तो आज उसके निवेश का मूल्य 426,241 रुपये हो चुका है. यानी एक साल में ही उसका पैसा चार गुना से ज्याद बढ़ चुका है. इसी तरह अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में छह महीने पहले एक लाख रुपये लगाए थे, तो आज उसे 186,978 रुपये मिल रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : April 30, 2023, 13:07 IST
Source link